पाँच साल में 319 करोड़ से बनेंगी सड़कें सीवर और नालों के लिए चाहिए 785 करोड़

319 crore to be constructed in five years for roads, 785 crore for sewer and drains
पाँच साल में 319 करोड़ से बनेंगी सड़कें सीवर और नालों के लिए चाहिए 785 करोड़
पाँच साल में 319 करोड़ से बनेंगी सड़कें सीवर और नालों के लिए चाहिए 785 करोड़

मिशन नगरोदय में हुआ 1127 हितग्राहियों को 16 करोड़ रुपए का लाभांश वितरित
शिवनगर में निर्मित मिनी खेल परिसर का हुआ ई-लोकार्पण, आगामी 5 वर्षों के रोड मैप पर भी हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मिशन नगरोदय के तहत शुक्रवार को गरीब हितग्राहियों पर प्रदेश सरकार ने राशि की बौछार की। 1127 हितग्राहियों को 16 करोड़ रुपयों का लाभांश वितरण किया गया, वहीं शहर के आगामी 5 सालों के विकास के रोड मैप पर भी चर्चा की गई और यह बताया गया कि आगामी दिनों में सड़कों पर ही 319 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे, सीवर, नाली और नालों के विकास के लिए 785 करोड़ रुपयों की जरूरत है जिसके लिए प्रदेश सरकार से माँग की जाएगी।   
शुक्रवार को मानस भवन में मिशन नगरोदय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सांसद राकेशसिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो सपने संजोये थे उन सपनों को देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरा कर रहे हैं।  हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा गरीब वर्गों की दिन-रात चिंता की जा रही है और उनके जनकल्याण हेतु नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर उनके जीवन स्तर को उठाने तथा मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। वहीं भोपाल से मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से पीएम आवास योजना के हितग्राहियों, पीएम स्वनिधि योजना और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को करीब 16 करोड़ रुपयों के लाभांश का वितरण भी किया। इसी मौके पर  शिवनगर में 5 करोड़ रुपयों की लागत से नवनिर्मित मिनी खेल परिसर का सांसद श्री सिंह, विधायक  अशोक ईश्वरदास रोहाणी,  लखन घनघोरिया,  विनय सक्सेना एवं अन्य नप्रतिनिधियों ने लोकार्पण किया। 

Created On :   13 March 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story