संदेहास्पद पाए जाने पर 320 क्विंटल मूँग जब्त

320 quintal moong seized after being found suspicious
संदेहास्पद पाए जाने पर 320 क्विंटल मूँग जब्त
संदेहास्पद पाए जाने पर 320 क्विंटल मूँग जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विपणन समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही मूँग की खरीदी का एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया एवं तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मूँग के दो ढेर संदेहास्पद पाए गए। जो लगभग 320 क्विंटल है को जब्त कर विपणन समिति के सुपुर्द किया गया। एसडीएम अधारताल के अनुसार आगे कोई दावेदार के उपस्थित होने पर विधि अनुसार कार्रवाई कर निराकरण किया जाएगा।
स्टॉक में कमी पर नोटिस - किसानों से खरीदी गई मूँग के स्टॉक में कमी पाए जाने पर एसडीएम अधारताल ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण स्थित व्यापारिक फर्म शिवम ट्रेडर्स के संचालक को नोटिस जारी किया है। 
चार गोदामों की एसडीएम ने की जाँच -  व्यापारियों द्वारा किसानों से बड़ी मात्रा में मूँग की खरीदी की जानकारी मिलने पर सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सोमवार को सिहोरा एवं खितौला स्थित गोविंद ट्रेडर्स खितौला, राघव ट्रेडिंग खितौला, वंदना इंडस्ट्रीज सिहोरा एवं साहू ब्रदर्स की आकस्मिक जाँच की। जाँच के दौरान इन गोदामों में मूँग के स्टॉक का निरीक्षण भी किया गया। इन गोदामों में 24 जुलाई के बाद से माल के स्टॉक में वृद्धि की मात्रा सीमित दिखी।
 

Created On :   27 July 2021 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story