334 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त

334 Pav English Liquor And Auto Seized Used In Transport
334 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार 334 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां 334 पाव अंग्रेजी अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच  एवं थाना गोराबाजार की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू ने बताया कि रात में क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आपे आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 में मण्डला रोड से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार मण्डला रोड राहुल टाउनशिप गेट के सामने मेन रोड पर दबिश दी गयी । यहॉ मण्डला तरफ से मुखबिर के बताये नम्बर का आटो आते दिखा, जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रोहित उर्फ बिल्ली साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला कांचघर बताया, आटो को चैक करने पर ड्राईवर सीट के नीेचे बनी पेटी के अंदर मैकडावल के 138 पाव, बाम्बे विस्की के 148 पाव, गोवा विस्की के 48 पाव रखी मिली ।  उक्त शराब अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर 334 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 57 हजार 910 रूपये की मय आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 के जप्त करते हुये आटो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।  
 

Created On :   25 Sept 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story