होली के बाद एक साथ 35 पुलिस कर्मियों के तबादले

35 police personnel transferred together after Holi
होली के बाद एक साथ 35 पुलिस कर्मियों के तबादले
नागपुर होली के बाद एक साथ 35 पुलिस कर्मियों के तबादले

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में होली के दूसरे दिन ही 35 महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों का तबादला किए जाने से कामचोर कर्मचारियों में खलबली मच गई है। तबादला उन पुलिसकर्मियों का हुआ है, जो बार-बार मेडिकल लीव ले रहे थे, जो लोग थाने में गैर-हाजिर रहते थे। कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जो यातायात विभाग में अनुपस्थित रह रहे थे। ऐसे कर्मचारियों के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं होने पर उनका पुलिस मुख्यालय की प्रभारी उपायुक्त श्वेता खेडकर ने तबादला कर दिया। इसमें अपराध शाखा पुलिस विभाग, यातायात पुलिस शाखा के साथ लकड़गंज, गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, अजनी, सक्करदरा, बजाजनगर, प्रतापनगर, हिंगना, वाडी, जरीपटका, सदर, अंबाझरी, गिट्टीखदान, मानकापुर, धंतोली थाने के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

इनका हुआ तबादला
जिनका तबादला किया गया, उनमें उपनिरीक्षक रामकुमार यादव, अविनाश तायडे, एएसआई संजय बोबाटे, वासुदेव दूधकवर, हवलदार दिलीप अनासने, दीपक धंदर, कमलाकर उइके, चंद्रकांत गुरव, मोहम्मद फारुख, अजय पाटील, कमलेश कांबले, गणेश गायकवाड, रवींद्र सालवे, अजय नगरकर, फैबिन पीटर, रविंद्र तायडे, अजय पाटील, अजय थूल, राजकिशोर यादव, राजेंद्र होले, नायब सिपाही सुशील गवई, सुनील जाधव, राजेश वाल्दे, महिला नायब सिपाही पूनम चरडे, पुलिस सिपाही सहादेव शेषकार, पूजा चव्हाण, नितीन मांढरे, बाली चव्हाण, रुपेश जवंजाल, प्रिया सोमकुवर, महेश ससाने, पीयूष ढोगे, शैलेश धुर्वे, अजय तलमले व सुरेखा मुनघाटे का समावेश है।
 

Created On :   9 March 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story