- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में कोरोना से 35 सरपंचों...
महाराष्ट्र में कोरोना से 35 सरपंचों की मौत, परिजन के लिए राज्यपाल से आर्थिक सहायता की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 35 सरपंचों की मौत हो चुकी है। सरपंच परिषद मुंबई के क्षेत्रीय अध्यक्ष दत्ता ककडे पाटिल के नेतृत्व में 14 सरपंचों ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजन के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। इस प्रतिनिधिमंडल में छह महिला सरपंच भी शामिल थीं।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया और 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि को केवल विकास कार्यों और गांवों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए खर्च करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि मुंबई में सभी सुविधाओं से युक्त एक ‘सरपंच भवन" बनाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में अविनाश आव्हाड, राजाराम पोतनीस, आनंद जाधव व अश्विनी थोरात आदि शामिल थे।
Created On :   28 Jun 2021 9:45 PM IST