- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाईन पढ़ाई के लिए स्कूल को दान...
ऑनलाईन पढ़ाई के लिए स्कूल को दान में मिले 36 स्मार्टफोन, 4 टेबलेट और 2 लैपटॉप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि ज्यादातर विद्यार्थियों के पास ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है जिनका इस्तेमाल वे ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने के लिए कर सकें। गरीब विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए अब कई स्कूल आम लोगों से मदद मांग रहे हैं। मुंबई के सायन इलाके में स्थित डीएस हाईस्कूल को पिछले कुछ दिनों में 35 स्मार्टफोन, 4 टैबलेट, 2 लैपटॉप लोगों ने दान दिए हैं। फिलहाल स्कूल में 300 जरूरतमंद विद्यार्थी हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरत है लेकिन लोगों की मदद से कम-से-कम कुछ विद्यार्थियों की परेशानी दूर हो चुकी है। स्कूल चलाने वाली शिव शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने बताया कि उन्होंने भी इसी तरह लोगों को फोन कर उनसे विद्यार्थियों के लिए मदद मांगी और अब तक 15 इलेक्ट्रिक उपकरण लोग दान कर चुके हैं।
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि राज्य के 66.4 फीसदी परिवारों के पास स्मार्टफोन नहीं है। जबकि लैपटॉप ओर डेस्कटॉप की बात करें तो सिर्फ दशमलव 8 फीसदी परिवारों के पास इसकी सुविधा है। इसी लिए ऑनलाइन शिक्षा के लिए अब लोगों से मदद की गुहार लगाई जा रही है। कुछ दिनों पहले ही पुणे जिला परिषद की ओर से सभी शिक्षा अधिकारियों को कहा गया था कि वे लोगों से विद्यार्थियों ले लिए एंड्रॉयड फोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर दान देने की अपील करे। सतारा जिले की कराड स्थित वडगांव हवेली के जिला परिषद स्कूल के अभिभावकों के संगठन ने इस मामले में एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपस में मिलजुल कर 20 टेबलेट खरीदे जिन्हें विद्यार्थियों के लिए स्कूल को दान दिया गया।
Created On :   27 July 2020 7:45 PM IST