अवैध टेलिफोन एक्सचेंज से सरकार को लगाया 37 करोड़ का चूना, एटीएस ने किया पर्दाफाश 

37 crore lost to the government from illegal telephone exchange
अवैध टेलिफोन एक्सचेंज से सरकार को लगाया 37 करोड़ का चूना, एटीएस ने किया पर्दाफाश 
अवैध टेलिफोन एक्सचेंज से सरकार को लगाया 37 करोड़ का चूना, एटीएस ने किया पर्दाफाश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध रुप से चलाए जा रहे टेलिफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध एक्सचेंज के जरिए आरोपियों ने पिछले छह महीनों में ही सरकार और टेलिफोन कंपनियों को 37 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है। एटीएस इस बात की छानबीन कर रहा है कि अवैध एक्सचेंज का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए तो नहीं हुआ। डीसीपी विनय राठौड ने बताया कि अवैध टेलिफोन एक्सचेंज के जरिए यूएई, बहरीन, कतार, कुवैत समेत कई खाड़ी देशों में की जाने वाली इंटरनेट कॉल को वाइस कॉल में परिवर्तित कर दिया जाता था। इसी तरीके का इस्तेमाल विदेशों से आने वाले फोन के लिए भी होता था। इससे सरकार और मोबाइल कंपनियों को राजस्व का नुकसान तो होता ही था लेकिन सबसे बड़ा खतरा यह होता था कि इस तरह फोन करने वालों की पहचान नहीं हो सकती। इसीलिए पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं अंडरवर्ल्ड और आतंकी गतिविधियों के लिए तो इस टेलिफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल नहीं किया गया।

एटीएस ने मुंबई के शिवाजी नगर, मस्जिद बंदर, डोंगरी वरली के साथ ठाणे के कल्याण और रायगढ के न्यू पनवेल इलाके में छापेमारी की। इस दौरान नकली कागजात के आधार पर लिए गए 513 सिमकार्ड के साथ डेल कंपनी का सर्वर, 9 सिम बॉक्स, 3 लैपटॉप, 4 डेस्कटॉप, 7 वायफाय राउटर, इंटरनेट टर्मिनेटिंग स्विच, 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले में नाजिम खान, मोहम्मद फैजल बाटलीवाला, समीर दरवेज, मोहम्मद हुसैन सय्यद, मंदार आचरेकर, सिब्तेन अब्दुल मर्चेंट और इम्तियाज शेख नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।   

 

Created On :   11 Aug 2019 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story