यूपी से आई 37 किलो गाँजे की खेप - दो आरोपी गिरफ्तार 

37 kg hemp consignment from UP - two accused arrested
यूपी से आई 37 किलो गाँजे की खेप - दो आरोपी गिरफ्तार 
यूपी से आई 37 किलो गाँजे की खेप - दो आरोपी गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यूपी से गाँजे की खेप लेकर आये दो तस्करों को ग्रीन सिटी के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों से बरामद किये गये गाँजे की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करों से यह पता लगाया जा रहा है कि यहाँ वे किसे माल की डिलेवरी देने के लिए आए थे।  सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रीन सिटी रोड पर अजीत यादव के घर के पास दो व्यक्ति खड़े हुए हैं और दोनों ट्रॉली सूटकेस लिए हुए हैं, जिनमें अधिक मात्रा में गाँजा रखे होने की आशंका है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहाँ खड़े तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान दिलीप सिंह पिता मजबूत सिंह ठाकुर (राठौर) उम्र 30 वर्ष निवासी कन्नौज यूपी एवं शाहीन खान पिता जुम्मा खान उम्र 48 वर्ष निवासी एटा यूपी हॉल निवासी आनंद नगरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली का रहने वाला बताई। ट्रॉली सूटकेस की तलाशी लेने पर कुल 37 किलो 8 सौ ग्राम गाँजा बरामद किया गया है। गाँजा जब्त कर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तस्करों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के सउनि अमरीश पाण्डे, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अमित दुबे, नितिन मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, महेश कहार, थाना माढ़ोताल के सउनि सतोष मसराम, राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक अजय पाण्डे, हिमलेश की भूमिका प्रभावी रही।
 

Created On :   17 Jan 2020 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story