- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रोजाना 37 लोगों की सड़क हादसों में...
रोजाना 37 लोगों की सड़क हादसों में मौत, एक साल में पांच हजार बिना हेलमेट दुपहिया सवारों की गई जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में रोजाना औसत 37 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है और 63 लोग जख्मी होते हैं। परिवहन विभाग द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में राज्य में कुल 29291 सड़क हादसे हुए यानी रोजाना 80 से ज्यादा बड़े एक्सिडेंट दर्ज किए गए। इन सड़क हादसों में कुल 13346 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 22878 जख्मी हुए। सरकार की कोशिश है कि सड़क हादसों और इनमें जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आए लेकिन आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 के मुकाबले 2021 में सड़क हादसों और मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है और राज्य में सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा था। साल 2020 में राज्य में कुल 24971 सड़क हादसे हुए थे जिनमें 11569 लोगों की मौत हुई थी जबकि 19914 लोग जख्मी हुए थे। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से पहले यानी साल 2019 में राज्य में सड़क हादसों की संख्या ज्यादा थी लेकिन मृतकों का आंकड़ा कम था। साल 2019 में राज्य में हुए 32876 सड़क हादसों में 12565 लोगों की मौत हुई थी जबकि 28898 लोग जख्मी हुए थे। साल 2018 में राज्य में कुल 35717 सड़क हादसे हुए थे लेकिन इनमें से 4386 हादसे ऐसे थे जिनमें कोई जख्मी नहीं हुआ था। इस साल राज्य में सड़क हादसों में 13261 लोगों की मौत हुई थी।
बिना हेलमेट 4966 दुपहिया चालकों की मौत
राज्य में साल 2021 में दुपहिया पर बिना हेलमेट सवारी कर रहे 4966 लोगों की मौत हुई है जिनमें चालकों के साथ पीछे बैठे यात्री भी शामिल हैं। मुंबई में हाल ही में दुपहिया पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य बताते हुए उनसे जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन आंकड़ें बताते हैं कि मुंबई में बिना हेलमेट दुपहिया चालक की मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं है लेकिन सोलापुर, अहमदनगर, कोल्हापुर, सातारा, चंद्रपुर, सांगली जिलों ने 200 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया सवारों की मौत हुई है।
सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ी
साल सड़क हादसे मौत जख्मी
2021 29291 13346 22878
2020 24971 11569 19914
2019 32876 12565 28898
Created On :   26 Jun 2022 7:24 PM IST