- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजनेस में मुनाफे का झाँसा देकर ऐंठ...
बिजनेस में मुनाफे का झाँसा देकर ऐंठ लिए 38 लाख - पुलिस ने 2 आरोपियों पर दर्ज किया धोखाधड़ी का प्रकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रामेश्वरम कॉलोनी विजय नगर में रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति के साथ बिजनेस में रुपए लगाकर मुनाफा कमाने का झाँसा देते हुए उससे 38 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई। इसके बाद पीडि़त ने संजीवनी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और इस पर पुलिस ने 2 आरोपियों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यहाँ रहने वाले नारायण चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 2017 में उसके मित्र गोपाल गुप्ता के माध्यम से जोधपुर निवासी भानू प्रताप सिंह से उसका परिचय हुआ। उसने बताया था कि वे एक व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं और यदि इस बिजनेस में वह भी पैसे लगाएगा तो अच्छा लाभ होगा। प्रमाण के लिए उसे जोधपुर एवं रायपुर स्थित गोदाम का भ्रमण भी करवाया गया और उसने महेन्द्र िसंह एवं कर्णनी से भी उसकी मुलाकात करवाई। इस दौरान उक्त तीनों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य घरेलू विदेशी उपकरण नीलामी में खरीदकर िवभिन्न शहरों के व्यापारियों को वे बेचते हैं और इससे काफी मुनाफा होता है।
बैंक अकाउंट में जमा करवा ली रकम 7 पीडि़त ने बताया कि उनकी बातों में आकर उसने आरटीजीएस के माध्यम से महेन्द्र प्रताप के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए चेक के माध्यम से भेज दिए। इसके पश्चात 2 जनवरी 2018 को भी भानू प्रताप सिंह ने 23 लाख रुपए और कर्णनी सिंह ने 28 मार्च 2019 को भी 25 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके पश्चात उसे यह जानकारी मिली कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है और आरोपियों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। शिकायत जाँच के दौरान महेन्द्र प्रताप, भानू प्रताप सिंह एवं कर्णनी सिंह को नोटिस देने पर कर्णनी ने तो 25 लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन महेन्द्र तथा भानू द्वारा 38 लाख रुपए नहीं दिए गए। इसी शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए हैं।
Created On :   27 March 2021 2:01 PM IST