हटाए जाएँगे फ्लाईओवर में बाधक 382 अतिक्रमण

382 encroachments in flyover to be removed
हटाए जाएँगे फ्लाईओवर में बाधक 382 अतिक्रमण
हटाए जाएँगे फ्लाईओवर में बाधक 382 अतिक्रमण

नगर निगम और राजस्व विभाग मिलकर करेंगे कार्रवाई, मुआवजा देकर किया जाएगा भू-अर्जन, नगर निगम ने चिन्हित कर 30 अप्रैल तक का दिया समय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर निर्माण में बाधक बने 382 अतिक्रमणों को नगर निगम और नजूल विभाग मिलकर अलग करेंगे।  नगर निगम, नजूल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि 282 बाधक  मकान, दुकान और अन्य तरह के अतिक्रमण को नगर निगम अलग करेगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। 100 ऐसे अतिक्रमण जो खासकर निर्माण एरिया के टर्निंग में आते हैं, इनको नजूल विभाग द्वारा हटाया जाएगा। लोक निर्माण  विभाग फ्लाईओवर निर्माण के लिए जो भूमि लेगा उसके लिए मुआवजा भी अदा करेगा।  इसके लिए राज्य शासन ने 161 करोड़ रुपए की राशि हाल ही में स्वीकृत की है। इस स्वीकृति के बाद निर्माण एरिया में बाधाओं को जल्द दूर करने का दावा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के ईई गोपाल गुप्ता के अनुसार जैसा कि बैठक में बताया गया कि 30 अप्रैल को अतिक्रमण अलग करने की प्रक्रिया नगर निगम आरंभ कर देगा। इसके लिए अप्रैल अंत तक का ही समय दिया गया है। 
5.6 किलोमीटर में कार्रवाई
दमोहनाका से मदन महल तक कुल निर्माण 5.6 किलोमीटर है। इतने हिस्से में अलग-अलग तरह के अतिक्रमण हैं। इनमें प्रमुख रूप से पीएण्डटी की दीवार, एक पेट्रोल पंप, चौराहों पर कुछ बड़ी दुकानें, गेट नंबर दो के हिस्से से मदन महल रेलवे स्टेशन की सीमा तक घरों की बाउण्ड्रीवॉल और मकान, दुकान के हिस्से अलग किए जाने हैं। इनको हटाने की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया दो साल से चल रही है। राज्य सरकार ने मुआवजे के लिए बजट स्वीकृति दी है, तो इन पर कार्रवाई जल्द होगी। 
 

Created On :   3 April 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story