- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 150 लीटर अवैध शराब सहित 4 आरोपी...
150 लीटर अवैध शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला और गोराबाजार पुलिस ने अलग अलग मामलों में 160 लीटर अवैध शराब बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव साहू ने बताया कि आज क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धनगर से भीटा की ओर 2 व्यक्ति स्कूटी में बोरियों में कच्ची शराब अधिक मात्रा में भरकर ला रहे है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान भीटा-सिद्ध नगर रोड पहाड़ी के किनारे घेराबंदी की गयी । कुछ ही देर बाद 2 व्यक्ति बिना नम्बर की स्कूटी में बोरियॉ रखकर आते हुये दिख्ेा, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया उन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ नीरज यादव उम्र 30 वर्ष निवासी टेमर भीटा एवं सुहाग गौड़ उम्र 30 वर्ष निवासी जैतपुरी बरेला बताया । तलाशी लेने पर बिना नम्बर की स्कूटी में रखी 4 बोरियों में 120 पॉलीथीन में 90 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली, दोनों आरोंपियेां के कब्जे से 90 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कूटी जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
बरेला में पकड़ी गई 60 लीटर
थाना प्रभारी बरेला सुशील चैहान ने बताया कि दिनंाक 5-8-21 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नागा घाटी तरफ से 2 व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर में 2 कैनों में कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी रिछाई तिराहा के पास उक्त मोटर सायकिल को रोका गया जो बीच में 30-30 लीटर के नीले सफेद रंग के केन रखे थे नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम धुर्मेन्द्र वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 बरेला एवं पीछे बैठने वाले ने अपना नाम शेखर उर्फ पुष्पराज वंशकार उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई पनागर बताये जो केनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिले। दोनों आरोपियों से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   6 Aug 2021 4:25 PM IST