सायडिंग में बम से हमला करने के 4 आरोपी भेजे गए जेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना सायडिंग में बम से हमला करने के 4 आरोपी भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने सायडिंग में बम विस्फोट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह बघेल ने बताया कि बीते 2 मार्च को दुर्गेश पुत्र प्रेमलाल रैकवार 25 वर्ष, निवासी सायडिंग, जब अपनी दुकान पर काम कर रहा था, तभी आरोपी अमन उर्फ अन्नू पुत्र सूरज कोल 23 वर्ष, अरुण उर्फ अनिल पुत्र महेश कोल 28 वर्ष, सुनील पुत्र ददुआ कोल 32 वर्ष और धीरू पुत्र शिवनाथ 27 वर्ष, निवासी सायडिंग आ धमके।

चारो लोग गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच अन्नू उर्फ अमन ने पैंट की जेब से बम निकालकर उस पर फेंकने की कोशिश की, मगर तभी नाली में पैर फंस जाने से वह आरसीसी रोड पर गिर गया और बम छूटकर आरसीसी सड़क पर गिरकर फट गया। इस घटना में आरोपी का दाहिना हाथ कलाई तक उड़ गया तो दुर्गेश को भी चोटें आई थीं। गंभीर रूप से घायल आरोपी डेढ़ माह तक अस्पताल में भर्ती रहा तो वहीं उसके साथी फरार हो गए थे।

विस्फोटक अधिनियम का अपराध

आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 336, 506, 34 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी अमन को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पकड़ लिया गया तो फरार चल रहे अरुण, सुनील और धीरू को भी मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई रामकुशल शुक्ला, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, अमर चौहान और आरक्षक महेन्द्र सिंह शामिल थे।
 

Created On :   21 March 2023 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story