- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते 4...
अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 140 लीटर कच्ची शराब जब्त, 100 लीटर लाहन किया नष्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ पुलिस ने ग्राम कमतिया में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब की तस्करी मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब जब्त की है, तो वहीं लगभग 100 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।
थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 24-1-21 की सबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कमतिया हार में ईट भट्टे के पास दबिश दी। यहां 4 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ पर चारों ने अपने नाम किशन कोल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सकरी थाना तिलवारा हाल निवासी ग्राम कमतिया, मोहन गोंड़ उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरझांसी हाल निवासी ग्राम कमतिया, महेश कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सकरी तिलवारा हाल ग्राम कमतिया, सूरज कोल उम्र 31 वर्ष निवासी सकरी तिलवारा हाल निवासी बताया है। किशन कोल 2 कुप्पों में 70 लीटर एवं मोहन गौंड़ 2 कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब तथा महेश कोल एवं सूरज कोल कुप्पी में 5-5 लीटर कच्ची शरबा रखे मिला, जिसे जब्त करते हुए किशन कोल एवं मोहन गौंड़ के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 34(2) आबाकरी एक्ट तथा महेश कोल एवं सूरज कोल के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 100 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया। आरेापियों को पकडऩे में सहायक उप निरीक्षक एसआर पटेल, आरक्षक प्रदीप पटेल, राजेश, सुधीर, रोशन, एवं कैलाश की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   24 Jan 2021 10:05 PM IST