- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साढ़े 5 लाख के गांजा के साथ 4...
साढ़े 5 लाख के गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, 2 बाइक भी जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोलगवां और सिंहपुर पुलिस ने 7 लाख के गांजा और दो मोटर सायकिलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है तो फरार तस्करों की धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश भी दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को रविवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोलगवां टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर सतना नदी पुल के पास घेराबंदी कर बिना नम्बर की बाइक पर सवार आरोपी राजेश बंसल उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय श्रीचंद बंसल 48 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला, भागवेन्द्र कोल उर्फ पड्डू पुत्र स्वर्गीय अन्नू कोल 28 वर्ष और इंद्रपाल उर्फ इंदर पुत्र रामसिया कोल 35 वर्ष, निवासी पपरेंगा को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास तीन थैले, जिनमें छोटे-छोटे पैकेटों के अंदर 23 किलो 8 सौ ग्राम गांजा भरा मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए थी, आरोपियों के कब्जे से 80 हजार की बाइक भी जब्त की गई है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उचेहरा रेलवे फाटक के पास रहने वाले राजेश उर्फ मल्लू उर्फ ललवा चौरसिया के द्वारा गांजा की खेप सतना नदी के पास मिलने वाले खरीददार तक पहुंचाने का काम सौंपा था। इस खुलासे पर राजेश के घर में दबिश दी गई, मगर वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी एवं 29 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर श्रीराम सनोढिया, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह और आरक्षक प्रवीण तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   29 Aug 2021 5:46 PM IST