- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दीवार से भिड़ी बेलगाम कार की चपेट...
दीवार से भिड़ी बेलगाम कार की चपेट में आने से 4 बच्चे घायल, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर में गुरुवार की दोपहर उस वक्त हालात हंगामाई हो गए जब घनश्याम बिहार कालोनी की ओर से मेन मार्केट की ओर आ रही एक बेकाबू नई कार ने बीजेपी कार्यालय के पास पहले 4 स्कूली छात्रों को जोर की ठोकर मारी और फिर सामने आई दीवार से भिड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे आरोपी ड्राइवर योगेश त्रिपाठी पिता धर्मदत्त (22) निवासी मझगवां को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को आईपीसी की धारा 308 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस को बताया कि एक्सीलेटर में चप्पल में फंसने के कारण कार काबू में नहीं रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब जिस वक्त ये सड़क हादसा हुआ, उस वक्त सीएमए स्कूल की छुट्टी हुई थी। कुछ बच्चों के गु्रप अपने घरों को लौट रहे थे और कई स्कूली बच्चों के समूह मैथ की कोचिंग के लिए जा रहे थे।
उछल कर नाले में गिरे 2 स्टूडेंट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घनश्याम बिहार की ओर से आ रही बगैर नंबर की इस नई कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चपेट में आए 4 स्कूली बच्चों में से 2 ठोकर लगने से उछल कर दूर नाले में जा गिरे। जबकि 2 अन्य को भी गंभीर किस्म की चोंटें आईं। इनमें से 15 साल के भानु प्रताप सिंह पिता अनूप सिंह हाल मुकाम सिद्धार्थ नगर को हेड एंज्युरी के कारण जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया। मूलत: बरदाडीह खम्हरिया निवासी भानु प्रताप यहां अपनी बुआ के घर रह कर पढ़ाई कर रहा है। ये छात्र सीएमए में आठवीं कक्षा का छात्र है। जबकि अन्य घायलों में प्रिंस दुबे पिता राजकिशोर (14) निवासी काली मंदिर के पास पतेरी,
तनुज गुप्ता पिता अरुण गुप्ता (17) निवासी महाराणा प्रताप नगर और आदित्य गुप्ता पिता विनोद गुप्ता (15) मूलत: उमरिया जिले के चिल्लहारी का रहने वाला है। आदित्य यहां भरहुत नगर में अपने चाचा अभिलेष के पास रह कर 8 वीं का स्टूडेंट है। इन तीनों को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सड़क हादसे की खबर पर मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी अभिलाष पटेल ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एसपी रियाज इकबाल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया
Created On :   17 Jan 2020 2:52 PM IST