- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल वैन के पलटने से 4 बच्चे...
स्कूल वैन के पलटने से 4 बच्चे घायल,पहुची 100 डायल ,ले गए बच्चों को हॉस्पिटल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना गोसलपुर अतंर्गत एक स्कूल वेन पलट जाने से चार बच्चे घायल हो गए । समय रहते पुलिस को सूचना मिल जाने पर बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया । इस संबंध में बताया गया है कि सुबह 10-20 बजे ग्राम हृदय नगर के पास स्कूल वैन पलटने से कुछ बच्चो के घायल हो जाने एवं घायलो को 100 डायल वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल गोसलपुर ले जाये जाने की सूचना मिली थी ।
चालक लापरवाहीपूर्वक चला रहा था वाहन
इस सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमति आरती चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी हृदय नगर ने बताया कि उसकी बच्ची कु. आयशा जो च्वाईस पब्लिक स्कूल धमधा मे पढती है, सुबह स्कूल की वैन क्रमांक एमपी 16 टी 0585 में रोज की तरह बच्ची को बैठा दिया था, वैन मे गॉव के और बच्चे भी बैठे थे, मैजिक का चालक बच्चों को बैठाकर हृदय नगर से निकला, उसने देखा कि मैजिक का चालक वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पूर्वक चलाने लगा जिससे कुछ दूरी पर मैजिक वाहन पलट गया। वह तुरंत पहुंची तो देखा कि मैजिक में बैठी उसकी बच्ची आयशा उम्र 4 वर्ष, साक्षी चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, प्राची चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, मंगल चौधरी उम्र 4 वर्ष को चोटे आ गयी, । घायल आयशा को चोट अधिक होने से जबलपुर रिफर कर दिया गया। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
Created On :   1 Oct 2019 2:39 PM IST