7.50 लाख रुपये की 4 सौ क्विंटल अमानक धान बिकने से पहले जब्त , पुरानी चार-पाँच किस्म की धान मिली हुई थी

7.50 लाख रुपये की 4 सौ क्विंटल अमानक धान बिकने से पहले जब्त , पुरानी चार-पाँच किस्म की धान मिली हुई थी
7.50 लाख रुपये की 4 सौ क्विंटल अमानक धान बिकने से पहले जब्त , पुरानी चार-पाँच किस्म की धान मिली हुई थी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धान खरीदी के दौरान अमानक धान कई जगह खपाई जा रही है। जाँच के दौरान कई जगह धान पकड़ी भी जा रही है। मंगलवार को पनागर कृषि उपज उप मंडी स्थित उपार्जन केंद्र पर बेचने लाई गई लगभग 7 लाख 47 हजार रुपये मूल्य की 400 क्विंटल अमानक धान को जब्त किया गया है। अमानक धान को जब्त करने की कार्रवाई एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया द्वारा इस खरीदी केंद्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई।  एसडीएम जबलपुर ने बताया कि केंद्र पर बेचने लाई गई यह धान पुरानी और चार-पाँच किस्म की थी। इसे खरीदी केंद्र पर एक ढेर में मिक्स करके रखा गया था। निरीक्षण के दौरान पूछताछ में पता चला है कि  पूरी 400 क्विंटल धान आदित्य जैन नाम के कृषक की है,  जबकि उसके नाम पर पंजीयन केवल 35 क्विंटल धान का ही था। धान को जब्त कर क्षेत्र के सहकारिता निरीक्षक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि अमानक धान कहाँ से लाई गई है इसकी भी जाँच की जा रही है, जब्त की गई इस धान को राजसात करने की कार्रवाई कर नीलाम किया जायेगा। 
केन्द्र में रखी थी धान, नहीं थी एंट्री
 कुकरभुका के विनायक वेयरहाउस में बड़ी मात्रा में धान रखी होने और अनियमितता की िशकायत मिलने पर पाटन एसडीएम आशीष पांडे और तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने खरीदी केन्द्र क्रमांक 1, 2 व 3  की जाँच की। मौके पर बगैर एंट्री की 50 हजार क्विंटल धान रखी मिली।
 

Created On :   23 Dec 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story