अलग-अलग 5 सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल

4 killed, 8 injured in 5 separate road accidents
अलग-अलग 5 सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल
अलग-अलग 5 सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। 24 घंटों के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पांच सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई तो आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज  कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 
 उचेहरा थाना अंतर्गत नागौद रोड पर पाल्हनपुर के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और भाई-बहन घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कोरवारा निवासी मंजा कुशवाहा 35 वर्ष अपनी बहन मनीषा कुशवाहा 18 वर्ष के साथ सोमवार दोपहर को श्यामनगर जाने के लिए नागौद तिराहे पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी बिना नम्बर की बाइक पर एक युवक वहां से गुजरा तो मंजा ने उसे रोककर लिफ्ट मांगी, जिस पर वह तैयार हो गया, लेकिन कुछ दूर जाते ही पाल्हनपुर मोड़ पर सामने से आए ट्रक क्रमांक यूपी 78सीपी 3765 ने जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक चालक को चपेट में लिया, जबकि भाई-बहन उछलकर दूसरी तरफ गिर गए। इस हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो मंजा व मनीषा को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे परिजनों का देर शाम तक पता नहीं चला। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया है।
ट्राली से भिड़ी बाइक 
 नागौद पुलिस ने बताया कि दिलीप साकेत पुत्र कल्ला 30 वर्ष निवासी चूंद थाना कोटर अपने रिश्तेदार गंगादीन साकेत पुत्र केमल 45 वर्ष, निवासी सगमनिया थाना कोलगवां के साथ बाइक से पन्ना जिले के मुड़वारी सलइया गया था। सोमवार शाम को दोनों लोग वापस आ रहे थे, तब लगभग साढ़े 4 बजे सितपुरा के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए। इस हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
कार ने मारी वृद्ध को ठोकर
मैहर पुलिस ने बताया कि मोतीलाल चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामधनी 70 वर्ष मतरी-बरमेन्द्र थाना उचेहरा अपनी ससुराल पोड़ी गया था, जहां रविवार दोपहर को तकरीबन ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां पर सोमवार तड़के मोतीलाल ने दम तोड़ दिया, तब अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
दो बाइकों की सीधी भिड़ंत
कोटर थाना अंतर्गत रखौंधा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक थथौरा निवासी अमन सोंधिया पुत्र मोहन 38 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएक्स 3056 से रविवार सुबह रखौंधा गया था, वहां से लौटते समय दोपहर तकरीबन 3 बजे कोटर मार्ग पर सामने से आ रही मोटर सायकिल से सीधी भिडं़त हो गई, जिसमें
चार लोग सवार थे। सभी घायलों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां रात लगभग 8 बजे अमन की सांसें थम गईं।
ट्रक ने राहगीर को मारी ठोकर 
कोलगवां थाना अंतर्गत भरजुना निवासी जितेन्द्र उर्फ राम सिंह पुत्र गुमान सिंह 19 वर्ष, सोमवार दोपहर को चक्की से गेहूं पिसवाकर पैदल घर लौट रहा था। तकरीबन दो बजे जैसे ही वह मेन रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3694 ने जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   9 Feb 2021 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story