- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 4 लाख परिवारों को नहीं मिलेगा राशन,...
4 लाख परिवारों को नहीं मिलेगा राशन, हड़ताल पर हैं दुकानदार

जिले की 995 दुकानों में लटके ताले, पीओएस मशीनें लेकर पहुँचे धरना स्थल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूरे जिले की राशन दुकानों में ताले लटके हुए हैं और जिन दुकानों में 1 तारीख के बाद से कतार लग जाती थी, वहाँ सन्नाटा पसरा है। यही हाल रहा तो 4 लाख से ज्यादा परिवार इस माह राशन से वंचित हो जाएँगे। राशन न मिलने से गरीबों की मुश्किलें बढ़ जाएँगी। दूसरी तरफ अपनी माँगों को लेकर शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार हड़ताल पर बैठ गए हैं। दुकानदार पीओएस मशीनें लेकर धरना दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जब तक उनकी माँगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे दुकानें नहीं खोलेंगे और न ही राशन वितरित करेंगे। जिले में 995 राशन दुकानें हैं, जिनसे 4 लाख से ज्यादा हितग्राही परिवारों को हर माह राशन वितरित किया जाता है। गरीबी रेखा के नीचे वाले इन परिवारों को एक रुपये किलो गेहूँ और चावल के साथ ही इन दुकानों से नमक, शक्कर और कैरोसिन सहित अन्य सामग्रियाँ वितरित की जाती हैं, लेकिन इस बार राशन दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे इस माह का राशन गरीबों को नहीं मिल पाएगा।
इन माँगों को लेकर धरना
सिविक सेंटर में धरना दे रहे राशन दुकानदारों का कहना है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटित किया जाए, साथ ही कमीशन का भी भुगतान हो। पीओएस मशीन में स्टॉक की आवक दर्ज करते समय सर्वर की समस्या होती है और आवंटन दो बार दर्ज हो जाता है, जिसके कारण रिकॉर्ड मिलान नहीं होता और उन पर कार्रवाई होती है, इसमें सुधार हो। कमीशन 70 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। बायोमैट्रिक सत्यापन की अनिवार्यता को समाप्त कर, वितरण पंजी से ही हितग्राहियों को राशन वितरण करने की व्यवस्था की जाए।
Created On :   8 Feb 2021 2:46 PM IST