- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोर गिरोह से 6 एक्टीवा ,1 एक्सिस ,1...
चोर गिरोह से 6 एक्टीवा ,1 एक्सिस ,1 मोबाईल सहित 4 लाख रूपये का माल बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे चार लाख रूपये मूल्य के वाहन जब्त किए हैं । क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गोरखपुर अंतर्गत एमजीएम स्कूल के पीछे सेठी नगर मैदान में दो व्यक्ति बहुत ही कम कीमत में एक्टिवा गाड़ी बेचने की बात कर रहे है, सम्भवत: एक्टिवा चोरी की है।इस सूचना पर थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक्टीवा लिये खडे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों में पंकज रैकवार एवं शिवा बर्मन थे दोनों को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिस पर उक्त एक्टीवा चोरी की होना स्वीकार करते हुये दोनों ने मिलकर कुल 7 वाहन तथा विवो कंपनी का एक मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया । ये वाहन इन्होंने ग्वारीघाट क्षेत्र से 2 एक्टीवा, घमापुर क्षेत्र से 2 एक्टीवा, लार्डगंज क्षेत्र से 1 एक्टीवा, गढ़ा क्षेत्र से 1 एक्टीवा तथा थाना गोरखपुर के हाथीताल क्षेत्र से 1 एक्सिस चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी कीे 01 एक्टीवा राहुल कुड़ोपा निवासी बरसाना मोहल्ला थाना गढ़ा एवं 1 एक्सिस राहुल सोधिया निवासी छोटी बजरिया थाना गढ़ा को विक्रय करना बताया । राहुल कुडोपा एवं राहुल सोंधिया को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया।
Created On :   4 Nov 2020 6:52 PM IST