- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सामने आए कोरोना के 4 नए संक्रमित -...
सामने आए कोरोना के 4 नए संक्रमित - जीजा साले में भी मिला इन्फैक्शन,पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव

सतना। गुजरात के हॉटस्पॉट सूरत शहर के बरेली से यहां 7 मई को बस से आए कोरोना कैरियर रंजीत पटेल के साले हेतराम पटेल के थ्रोट स्वॉब की लैब रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हेतराम में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, जबकि उसकी पत्नी और 3 साल के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव है। तीनों यहां उतैली स्थित पीएम आवास में क्वारेंटीन हैं। इस तरह से जिले में 48 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 हो गई है। उल्लेखनीय है, इसी अवधि में रीवा में भी इन्फैक्शन के 2 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक नरेन्द्र कुशवाहा जहां मूलत: सतना जिले के घोरकाट का रहने वाला है,वहीं एक अन्य संक्रमित मुकुंदलाल त्यौंथर का रहने वाला है। नरेन्द्र कुशवाहा की तरह मुकुंदलाल भी महाराष्ट्र से आया है। इन दोनों को रीवा में आइसोलेट किया गया है।
महंगी पड़ सकती है रेंडम सेंपलिंग :-------
उल्लेखनीय है, सूरत के बरेली गांव से बस से 7 मई को बस नंबर जीजे 05 बीबी 9145 से हेतराम पटेल अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे और जीजा रंजीत पटेल के साथ अमरपाटन पहुंचा था। अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्क्रीनिंग के बाद जहां सिर्फ रंजीत पटेल को थ्रोट स्वाब की रेंडम सेंपलिंग के लिए चिन्हित करते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में क्वारेंटीन कर दिया गया था, जबकि हेतराम समेत अन्य को उनके गांव भीषमपुर जाने दिया था। जब 8 मई को रंजीत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आननफानन में उसके साले हेतराम, पत्नी और बेटे को भीषमपुर से सतना लाकर क्वारेंटीन किया गया और हेतराम समेत तीनों के नमूने जांच के लिए रीवा भेजे गए। अब हेतराम भी पॉजिटिव है। जानकारों का मानना है कि जब चारो सूरत जैसे हॉटस्पाट से आए थे तो फिर सभी को क्वारेंटीन करते हुए एक ही दिन में थ्रोट स्वॉब की सेंपलिंग क्यों नहीं कराई गई। क्यों इस परिवार को भीषमपुर जाने दिया गया?
Created On :   11 May 2020 3:59 PM IST