सीईओ सासन पावर के सीईओ सहित 4 अधिकारियों ने अग्रिम जमानत हेतु दिया आवेदन - ऐश डैम फूटने का है मामला

4 officers, including CEO of CEO Sasan Power, applied for anticipatory bail - case of ash dam exploding
सीईओ सासन पावर के सीईओ सहित 4 अधिकारियों ने अग्रिम जमानत हेतु दिया आवेदन - ऐश डैम फूटने का है मामला
सीईओ सासन पावर के सीईओ सहित 4 अधिकारियों ने अग्रिम जमानत हेतु दिया आवेदन - ऐश डैम फूटने का है मामला

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। सासन पॉवर लिमिटेड सिद्धीखुर्द के सीईओ सहित 4 अधिकारियों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तारी आग्रिम जमानत हेतु अधिवक्ता के जरिये जमानत आवेदन प्रस्तुत किया है। एडीजे न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन पेश करने वाले अधिकारियों में अनिल कुमार ङ्क्षसह पिता रामाधार सिंह 59 वर्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी सासन पॉवर लिमिटेड सिद्धीखुर्द, सचिन मोहापात्रा पिता गुणानिधि मोहापात्रा 53 वर्ष स्टेशन डयरेक्टर सासन पॉवर, आनंद देशपांडेय पिता अविनाश वेंकटेश देशपांडेय ऑपरेशन प्रमुख सासन पॉवर लिमिटेड तथा महेंद्र कुमार सिंह पिता पारस नाथ सिंह एएचपी ऑपरेशन सासन पॉवर लिमिटेड सभी निवासी सिद्धीखुर्द चौकी सासन वैढऩ बताये जाते हैं। सासन चौकी क्षेत्रांतर्गत 10 फरवरी को सासन पॉवर लिमिटेड सिद्धीखुर्द परियोजना के ऐश डैम टूट जाने से राख के मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 4 ग्रामीण अभी भी लापता हैं। दो घायल अस्पताल में उपचाररत बताये जाते हैं। इस बड़ी घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी की आशंका से भयभीत इन अधिकारियों द्वारा यह कदम उठाया गया है। न्यायालय ने उक्त अग्रिम जमानत आवेदन को लेकर कोतवाली पुलिस से केस डायरी 13 अप्रैल को तलब की गई है। अग्रिम जमानत आवेदन में उल्लेखित किया गया है कि अपराध अंतर्गत धारा ना मालूम, अपराध कायमी संभावित, सासन चौकी वैढऩ के विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात है कि पुलिस द्वारा आवेदकों की गिरफ्तारी के पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तारी की संभावना के मद्देनजर अग्रिम जमानत दिये जाने का न्यायालय से आग्रह किया गया है।

Created On :   13 April 2020 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story