- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शासकीय राशि का गबन करने पर 4 पंचायत...
शासकीय राशि का गबन करने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित - साढ़े 19 लाख की राशि एक माह में करनी थी जमा
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2021 12:38 PM IST
शासकीय राशि का गबन करने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित - साढ़े 19 लाख की राशि एक माह में करनी थी जमा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वित्तीय अनियमितता तथा लगभग साढ़े 19 लाख की शासकीय राशि के गबन के साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर अलग-अलग चार प्रकरणों में चार पंचायत सचिव को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने निलंबित कर दिया है। निलंबित पंचायत सचिव में जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत वीरनेर का सचिव गौतम पटेल, जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत सगड़ा महगवां का सचिव राकेश यादव, जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत टिकरिया पुरानी का सचिव अनिल यादव और जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत हर्रई का सचिव सोनू सेन शामिल हैं। निलंबन काल में इनका मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय रहेगा।
Created On :   6 Aug 2021 6:07 PM IST
Tags
Next Story