नगरीय प्रशासन और नगर परिषद के दो उपयंत्री समेत 4 लोग रिश्वत लेते ट्रैप

4 people including 2 executive engineers trapped in bribe case
नगरीय प्रशासन और नगर परिषद के दो उपयंत्री समेत 4 लोग रिश्वत लेते ट्रैप
नगरीय प्रशासन और नगर परिषद के दो उपयंत्री समेत 4 लोग रिश्वत लेते ट्रैप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को भेड़ाघाट के नगर परिषद और मदन महल स्थित नगरीय प्रशासन के संभागीय कार्यालय में कार्रवाइयां करते हुए दो उपयंत्री समेत 4 लोगों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। पहली कार्रवाई दोपहर साढ़े तीन बजे भेड़ाघाट में हुई, जबकि दूसरी साढ़े 4 बजे मदन महल में। लंबे समय बाद लोकायुक्त पुलिस की इस रेड से सरकारी महकमों में खलबली मची हुई है। 

नगर परिषद में हुई  कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी एचपी चौधरी ने बताया कि रांझी निवासी राम सिंह ठाकुर ने शिकायत दी थी कि वह पेशे से ठेकेदार है, जिसने नगर परिषद् भेड़ाघाट में कई निर्माण कार्य किए थे। कामों के एवज में 30 लाख की सिक्योरिटी मनी जमा थी। जिसके भुगतान के लिए उसने परिषद कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन पेमेंट रिलीज करने कि एवज में उपयंत्री अब्दुल मतीन उससे लगातार रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों की बातचीत के बाद 8 हजार रुपए भुगतान देने की बात तय हुई।

डीएसपी चौधरी के अनुसार राम सिंह की शिकायत पर जांच के बाद एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, गोविंद, विजय के साथ वे नगर परिषद् कार्यालय पहुंचे, जहां दोपहर साढ़े तीन बजे अब्दुल मतीन ने राम सिंह को कार्यालय के सभाकक्ष में पहुंचने के लिए कहा, लेकिन सभाकक्ष में अब्दुल की जगह क्लर्क शंभू प्रसाद चौबे पहुंचा, जिसने रिश्वत के पैसे लेने के बाद जैसे ही अब्दुल के हाथ में दिए दोनों को पकड़ लिया गया। 

नगरीय प्रशासन दफ्तर में हुई कार्रवाई
इसी तरह लोकायुक्त डीएसपी दिलीप धरवड़े ने बताया कि मदन महल स्थित नगरीय प्रशासन के संभागीय कार्यालय में ठेकेदारी करने वाले मोहन सिंह ठाकुर ने शिकायत दी थी कि उसने भेड़ाघाट के साथ अन्य जगहों पर कई निर्माण कार्य किए थे। काम खत्म होने के बाद सभी कार्यों का मूल्यांकन परीक्षण होना था. जिसके जरिए उसका भुगतान होता, लेकिन उपयंत्री रमेश अग्रवाल और मानचित्रकार राजेश पटेल कई महीनों से उसे परेशान कर रहे थे। कुछ दिन पहले मूल्यांकन परीक्षण के लिए उससे डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से उसने एक लाख 10 हजार रुपए दे दिए थे, बाकी के 40 हजार रुपए देने बाकी थे।

मोहन की शिकायत पर एसपी विश्वकर्मा ने इंस्पेक्टर स्वप्निल दास व अन्य के साथ उन्हें जांच सौंपी थी। मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे मोहन जैसे ही मदन महल स्थित नगरीय प्रशासन के कार्यालय पहुंचा और उपयंत्री रमेश अग्रवाल व मानचित्रकार राजेश पटेल को जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए दोनों को ट्रैप कर लिया गया। 
 

Created On :   5 Sept 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story