- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साढ़े 12 किलो गांजा के साथ बोलरे...
साढ़े 12 किलो गांजा के साथ बोलरे जब्त 4 गिरफ्तार, देशी पिस्टल और शराब भी बरामद

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा पुलिस ने लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का साढ़े 12 किलो गांजा के साथ बोलरे जब्त कर ली है। जब्त बोलेरो की कीमत 5 लाख अंाकी गई है। इस सिलसिले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक के पास से 9 एमएम की 20 हजार की एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20, आबकारी एक्ट के सेक्सन 34/2 और 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी गांजा के अलावा 30 हजार की अवैध शराब लेकर परसमनिया जा रहे थे।
ऐसे आए पकड़ में :---------
एसपी ने बताया उचेहरा थाने की प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा को मुखबिर से इस आशय की खबर मिली कि कुछ संदिग्ध युवक परसमनिया रोड पर राजाबाबा घाट हनुमान मंदिर के पास बोलेरो नंबर एमपी 19 टी- 1529 में मौजूद हैं और परसनिया की ओर जाने की कोशिश में हैं। थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर आकाश बागड़े और एसआई नरेन्द्र सिंह बघेल के साथ मिलकर मौके पर दबिश दे दी। टीम में प्रधानआरक्षक अनिल त्रिपाठी, आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक महीप, निखिल, कवींन्द्र ,वेद, अभिषेक, संजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद गुप्ता और आरक्षक राजेश गर्ग भी शामिल थे।
पुराना शातिर है धर्मेन्द्र :-------
पुलिस से घिरे देख बोलेरो के ड्राइवर एवं अन्य तीन ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोप धर्मेन्द्र चिकवा पिता अनंता (40) निवासी पोड़ी थाना नागौद के पास से 9 एमएम की एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। धर्मेन्द्र के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं, इससे पहले भी वह गांजे की तस्करी में पकड़ा जा चुका है। अन्य आरोपियों में सत्येन्द्र उर्फ गुड्डा कुशवाहा पिता संतोष (23), राहुल नागर पिता असित (20) दोनों निवासी पोड़ी (नागौद) और बिसाली कोल पिता जगकिशोर कोल (59) निवासी झिरिया (उचेहरा) शामिल हैं। एसपी रियाज इकबाल, एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी और डीएसपी हेड क्वार्टर हितिका वासल ने भी उचेहरा पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ की।
Created On :   21 April 2020 5:05 PM IST