4 हजार किलो महुआ लाहन 45 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

4 thousand kg Mahua Lahan caught 45 liters of raw liquor
4 हजार किलो महुआ लाहन 45 लीटर कच्ची शराब पकड़ी
4 हजार किलो महुआ लाहन 45 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ दबिश दी जाती है लेकिन शराब बनाने वाले िफर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसी ही सूचना पर जब आबकारी टीम ने कुचबंदिया मोहल्ला और भट्टा नंबर 4 क्षेत्र में टीम ने छापा मारा तो यहाँ से 4 हजार किलो महुआ लाहन एवं 45 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब पकड़ी गई। टीम ने 9 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। कन्ट्रोल-रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में कुचबंदिया मोहल्ला एवं भट्टा नंबर 4 क्षेत्र में कार्रवाई की गई। टीम ने अलग-अलग घरों व विभिन्न स्थानों से 45 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा के सथ ही 200 डिब्बों में भरकर रखे 3 हजार किलोग्राम एवं 5 प्लास्टिक ड्रमों में भरे लगभग 1 हजार किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया। टीम ने आरोपी त्रिवेणी बाई, पिन्टू उर्फ अंकित कुचबंदिया व कल्पना कुचबंदिया को गिरफ्तार किया। वहीं बच्चा कुचबंदिया मौके से फरार हो गया। टीम ने 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी प्रकरण बनाए। कार्यवाही के दौरान जीडी लहोरिया, रामजी पांडे, इंद्रजीत तिवारी, रविशंकर मरावी आदि की उपस्थिति रही।
 

Created On :   19 Dec 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story