- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गांवों में फेरी लगाकर 400 में बेच...
गांवों में फेरी लगाकर 400 में बेच देते 4 हजार की साड़ी

2 जिले 10 थाने 42 अपराध - चोरों के सरदार की बीवी के नाम निकली बोलेरो
डिजिटल डेस्क सतना। रीवा-सतना के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में वस्त्र और खाद्यान्न चोरी की 42 वारदातों के आरोप में अर्सें से फरार साड़ी चोर गिरोह के 7 सदस्यों का 30 वर्षीय सरगना कल्लू उर्फ रामनरेश उर्फ कृष्णपाल डोहर पिता रामपाल मूलत: सिविल लाइन थाना अंतर्गत बचवई गांव का रहने वाला है। उसने यहां कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती में किराए का मकान ले रखा था। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो नंबर एमपी 17 सीए 8859 उसकी पत्नी कुसुम डोहर के नाम पर है। बोलेरो की कीमत 10 लाख आंकी गई है।
24.50 लाख के 3 वाहन जब्त
चोरी की वारदात में शामिल लोडर नंबर एमपी 17 जी 3315 की कीमत 13 लाख और बाइक एमपी 19 एमक्यू 1714 का मूल्य 50 हजार है। कल्लू उर्फ रामनरेश ,तेजा डोहर और कमलेश डोहर दिन में बाइक से घूम-घूम कर रेकी किया करते थे। रात में प्राय: 6 की संख्या में चोर बोलेरो से चिन्हित दुकानों पर जाते थे। कील निकालने वाले शब्बल से शटर तोड़ कर माल साफ कर देते थे। चोरी के माल को इधर से उधर ले जाने में लोडर का उपयोग करते थे। वारादात के वक्त आरोपी वाहनों के नंबर प्लेट बदल लेते थे। रेडीमेड वस्त्र और साडिय़ां निशाने पर होती थीं। खाद्यान्न चोरी में भी यह गिरोह माहिर था। बाद में आरोपी फेरी लगा कर 4हजार की साडिय़ां महज 400 में गांवों में बेंच लेते थे।
Created On :   14 March 2021 6:20 PM IST