कतर से मुंबई पहुंचा 40 मैट्रीक टन ऑक्सीजन, नौसेना ने राज्य सरकार के हवाले किया 

40 metric tons of oxygen reached Mumbai from Qatar, Navy handed over to state government
कतर से मुंबई पहुंचा 40 मैट्रीक टन ऑक्सीजन, नौसेना ने राज्य सरकार के हवाले किया 
कतर से मुंबई पहुंचा 40 मैट्रीक टन ऑक्सीजन, नौसेना ने राज्य सरकार के हवाले किया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय नौसेना का जहाज त्रिकंड सोमवार को 40 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ कतर से मुंबई पहुंच गया। फिलहाल कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बेहद जरूरी तरल मेडिकल ऑक्सीजन नौसेना ने राज्य सरकार के हवाले कर दिया है। जिससे इसे जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके। आपरेशन समुद्र सेतु 2 के तहत आईएनएस त्रिकंड को तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 5 मई को कतर के हमाद बंदरगाह पर भेजा गया था। जहां कोरोना से लड़ाई में भारत की  मदद से लिए शुरू किए गए  फ्रांसीसी मिशन ऑक्सीजन के तहत तरल कंटेनर्स को कतर से मुंबई लाया गया। नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फ्रांस की ओर से भारत की मदद के लिए शुरू की गई इस पहल में कतर में मौजूद भारतीय राजदूत डॉक्टर दीपक मित्तल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अगले दो महीनों में इसी तरह 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का परिवहन किया जाएगा। ऑक्सीजन की पहली खेप सोमवार को महाराष्ट्र सरकार को सौैेप दी गई। इस दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और फांस के काउंसिल जनरल सोनिया बार्बरी भी मौजूद थीं। आईएनएस त्रिकंड के स्वागत के लिए मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर भी मौजूद थीं। नौैसेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना के मुंबई, विशाखापट्टनम और कोच्ची को ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 के तहत कोरोना संकमितों के लिए ऑक्सीजन और दूसरे मेडिकल उपकरण लाने पर लगा दिया है। बता दें कि पिछले साल भारतीय नौसेना ने समुद्र सेतु 1 मिशन शुरू किया था जिसके तहत कोरोना की पहली लहर के दौरान मालदीव, श्रीलंका, ईरान में फंसे 4 हजार से ज्यादा लोगों को भारत वापस लाया गया था।

Created On :   10 May 2021 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story