संजय शिरसाठ ने कहा - शिवसेना से टूटे 40 विधायक खुश

40 MLAs who broke away from Shiv Sena happy due to EDs action against Raut: Sanjay Shirsath
संजय शिरसाठ ने कहा - शिवसेना से टूटे 40 विधायक खुश
राऊत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई संजय शिरसाठ ने कहा - शिवसेना से टूटे 40 विधायक खुश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर शिवसेना के बागी शिंदे गुट में बंटा हुआ नजर आया। रविवार को शिवसेना के औरंगाबाद के बागी विधायक संजय शिरसाठ ने कहा कि राऊत के कारण शिवसेना के 40 विधायक और 12 सांसद टूटे हैं। इसलिए उनके खिलाफ हुई कार्रवाई से शिवसेना से टूटने वाले 40 विधायक, 12 सांसद और शिवसैनिक खुश हैं। शिरसाठ ने कहा कि राऊत ने ही शिवसेना को बर्बाद किया है। हालांकि शिरसाठ के इस बयान से शिवसेना के शिंदे गुट ने किनारा कर लिया है। शिवसेना के शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि हम शिरसाठ की भूमिका से सहमत नहीं है। हमने राऊत की गिरफ्तारी की मांग भी नहीं की थी। इसलिए हम राऊत के खिलाफ हुई कार्रवाई से न खुश है और न ही दुखी है। राऊत के खिलाफ कुछ सबूत मिले होंगे तो तभी ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। केसरकर ने कहा कि शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। लेकिन उस मुलाकात का राऊत के खिलाफ हुई कार्रवाई से कोई संबंध में नहीं है। मुख्यमंत्री शाह से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे के बारे में चर्चा के लिए मिले थे।
 

Created On :   31 July 2022 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story