- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत...
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगेंगी 40 हजार एलईडी लाइट - हर माह बचेगा 2 करोड़ का बिजली बिल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जल्द ही शहर की सभी सड़कों पर एलईडी बल्ब की सफेद रोशनी छाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने योजना तैयार की है, जिसे शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में अनुमति भी मिल गई है। इस योजना से नगर निगम का बिजली बिल भी करीब 2 करोड़ रुपए कम हो जाएगा। इसके साथ ही आईटी पार्क और अधारताल से महाराजपुर तक के सड़क निर्माण को भी मंजूरी मिल गई, जिस पर लगभग 46 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
शुक्रवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त संदीप जीआर, भारत सरकार एवं राज्य शासन की ओर से डायरेक्टर जेके कपूर, दीपक रत्नावर, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, जेडीए सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव, टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के आरके पाण्डे, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की स्ट्रीट लाइट को एलईडी लाइट में बदला जाए। नगर निगम ने करीब 4 साल पहले शहर की सभी सड़कों पर एलईडी लाइट लगाने की योजना शुरू की थी, लेकिन बाद में बजट का रोना रोते हुए इसे बंद कर दिया गया। अब स्मार्ट सिटी योजना से इस पर अमल किया जाएगा। इसके साथ ही आईटी पार्क के सामने से एमपीईबी सब स्टेशन तक करीब 2.2 किलोमीटर लम्बी सड़क को 22 करोड़ की लागत से बनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही 24 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा चौक से महाराजपुर तक की सड़क का कायाकल्प भी होगा। मदन महल की पहाड़ी पर बारिश के मौसम में 15 हजार पौधे रोपे जाएँगे, जिससे प्रकृति एवं पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा। बैठक के प्रारंभ में निगमायुक्त संदीप जीआर एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बड़ी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
Created On :   12 Jun 2021 5:59 PM IST