रोजाना कोविड के 400 मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 2387

400 cases of Kovid daily, number of active patients 2387
रोजाना कोविड के 400 मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 2387
महाराष्ट्र रोजाना कोविड के 400 मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 2387

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में फिलहाल कोविड की पिजिटिविटी दर 2.55 फीसदी है और रोजाना करीब 400 नए मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2387 है जिनमें 4 वेंटिलेटर और 34 ऑक्सीजन पर हैं। राज्य में पहली, दूसरी और प्रिकॉशनरी खुराक मिलाकर लोगों को 17 करोड़, 72 लाखस 42 हजार 618 डोज दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। 

Created On :   12 Oct 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story