- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 400 करोड़ का टारगेट 40 पर अटका!वाहन...
400 करोड़ का टारगेट 40 पर अटका!वाहन निर्माणी में रॉ मटेरियल की कमी से उत्पादन हुआ ठप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वाहन निर्माणी को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 400 करोड़ का टारगेट जरूर दिया गया, लेकिन उत्पादन की दौड़ 40 करोड़ के आँकड़े पर ही थमने लगी है। कच्चे माल की कमी के चलते महज 10 से 15 फीसदी ही टारगेट पूरा हो सका है। निर्माणी प्रशासन और कर्मचारी इस बात को लेकर हलाकान हैं कि अगले तीन महीनों के भीतर भारी भरकम लक्ष्य की पूर्ति कैसे मुमकिन हो सकेगी। वीएफजे में वैसे भी उत्पादन की रफ्तार धीमी बनी रहती है, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से रॉ मटेरियल के न तो ऑर्डर हो पाए और न सप्लाई। जानकारों का कहना है कि वित्तीय वर्ष की शुरूआत होने के पहले से लॉकडाउन लग गया जिससे अप्रैल और मई में होने वाले कच्चे माल की खरीदी प्रक्रिया शुरू तक नहीं हो पाई। वर्तमान स्थिति में ज्यादातर सेक्शनों में काम तो है, लेकिन मटेरियल नहीं। इस वजह से पीक वर्क कम्पलीट नहीं हो पा रहा है।
ओवर टाइम के नियम बदले
अब से पहले तक तकरीबन पूरे सेक्शन में एक जैसा ओवर टाइम हुआ करता था, लेकिन इसमें भी बदलाव हो गया है। जानकारी के अनुसार अब सेक्शन वाइस ओटी दिया जा रहा है। जहाँ मटेरियल है वहा ज्यादा वर्किंग और जिस सेक्शन में माल नहीं वहाँ प्रॉडक्शन लाइन बंद पडऩे लगी है।
पीस वर्क प्रतिशत भी बढ़ाया
पहले 30 प्रतिशत पीक वर्क में ही ओवर टाइम की गुंजाइश बन जाती थी, लेकिन अब इसमें भी इजाफा कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि अब 40 प्रतिशत पीक वर्क हासिल करने पर ही 51 घंटे वर्किंग दी जा रही है।
इनका कहना है
मटेरियल की कमी से उत्पादन प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन उम्मीद है कि हम समय रहते टारगेट को पूरा कर लेंगे।
-अजय राय, ज्वॉइंट जीएम, वीएफजे
Created On :   19 Dec 2020 2:34 PM IST