- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 2 साल में महाराष्ट्र के 400 गांवों...
2 साल में महाराष्ट्र के 400 गांवों को मिला पांच सितारा गांव का दर्जा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डाक विभाग की ओर से दो साल पहले ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन के प्रचार-प्रसार के लिए शुरु की गई पांच सितारा गांव (फाइव स्टार विलेज) योजना का कोई खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। इस योजना के तहत अब तक देश भर के 2 हजार गांवों को ही यह दर्जा हासिल हो सका है। इस योजना को सबसे पहले महाराष्ट्र में लागू किया गया था, लेकिन यहां के 4 हजार से ज्यादा गांवों में से महज 400 गांव ही कवर हो पाए है। दरअसल, गांवों में डाक विभाग की बचत योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने और इसके माध्यम से वहां के लोगों की आर्थिक सुरक्षितता सुनिश्चित कराने के उद्देश से डाक विभाग ने 10 सिंतबर 2020 को पांच सितारा गांव (फाईव स्टार विलेज) योजना आरंभ की थी। इसके तहत उन गांवों को फाइव स्टार दर्जा दिया जा रहा है, जहां के लोग डाक विभाग की बचत खाता योजना, आवधि जमा योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ खाता, आईपीपीबी, पीएलआई, आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि में से कम से कम पांच योजनाओं में शत-प्रतिशत जुड़ते है। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया है कि महाराष्ट्र में अब तक 401 गांवों को फाइव स्टार का दर्जा प्राप्त हुआ है। जबकि यूपी के सबसे अधिक 418 गांवों को यह दर्जा मिला है और देश में यह आंकड़ा 2196 है।
Created On :   14 Dec 2022 10:39 PM IST