वाहन फायनेंस के नाम पर 42 लाख की धोखाधड़ी

42 lakh fraud in the name of vehicle finance
वाहन फायनेंस के नाम पर 42 लाख की धोखाधड़ी
वाहन फायनेंस के नाम पर 42 लाख की धोखाधड़ी

मामला दर्ज कर पुलिस ने वाहन एजेंसी संचालक को दबोचा, नए बताकर बेच दिए पुराने वाहन 
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
मझगंवा थाना क्षेत्र में एक बाइक एजेंसी संचालक द्वारा निजी फायनेंस कंपनी से वाहन फायनेंस कराने व हेड लोन के नाम पर साढ़े 42 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले में फायनेंस कंपनी द्वारा थाने में दी गयी शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह पता चला कि जो वाहन फायनेंस कराए गये थे उन्हें वापस लेकर फिर शोरूम से बेचा गया है। पुलिस प्रकरण की बारीकी से जाँच करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार फायनेंस कंपनी के लीगल हेड राकेश तिवारी ने थाने में शिकायत दी थी जिसमें बताया गया कि मझगंवा प्रगति मोटर्स एजेंसी के संचालक रवि साहू ने 10 वाहन फर्जी तरीके से फायनेंस कराए लेकिन राशि फायनेंस कंपनी में जमा नहीं कराई। इसी तरह एक दर्जन लोगों के नाम से फर्जी लोन लिया गया इसके साथ ही फायनेंस किए गये वाहनों को वापस लेकर फिर से नया बताकर बेचा गया। इस तरह करीब 41  वाहनों का न तो पंजीयन कराया गया न ही पंजीयन शुल्क जमा कराया गया। एजेंसी संचालक  रवि साहू निवासी पनागर द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं ग्राहकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए कम्पनी की किस्त राशि अपने पास रखने तथा हेड लोन एवं बीमा की बकाया राशि कम्पनी में जमा नहीं कराने से कुल 42 लाख 39 हजार 557 रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। जाँच उपरांत धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया गया है। 
 

Created On :   9 March 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story