- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एटीएम कार्ड बदल कर एकाउंट से उड़ा...
एटीएम कार्ड बदल कर एकाउंट से उड़ा दिए 42 हजार

डिजिटल डेस्क सतना। एटीएम कार्ड बदल कर एक ठग ने एक शिक्षक के एकाउंट से 42 हजार 600 रुपए की राशि उड़ा दी। मामला संज्ञान में आने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक दुकान में शॉपिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरे के दायरे में इस ठग की पहचान करना आसान है। ये ठग सीसीटीवी फुटेज में एक महिला के साथ स्पष्ट रुप से दिखता है। आरोपी ने बिड़ला रोड स्थित इसी शॉप से 16 हजार 800 रुपए मूल्य का इनवर्टर और 58 सौ रुपए की बैटरी खरीदी थी। आरोपी बदले गए एटीएम कार्ड को स्वैप कर भुगतान करने के कारण अंतत: चिन्हित हो गया।
एक ही दिन में खाता साफ
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोहौला निवासी पेशे से शिक्षक रामप्रसाद वर्मा पिता रामबहोरी का खाता स्टेट बैंक में है। उन्हें नया एटीएम कार्ड मिला था। पहली दिसंबर को वो पिन जनरेट करने के लिए अस्पताल चौक स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में पहुंचे। उनसे पिन जनरेट करते नहीं बनता था। लिहाजा उन्होंने इसके लिए बूथ में मौजूद एक अजनबी से मदद लेने की भारी भूल कर दी। पिन जनरेट करने के दौरान ही अज्ञात ठग ने हाथ की सफाई दिखाते हुए शिक्षक रामबहोरी को एसबीआई का ही दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया और उनका कार्ड लेकर रफू चक्कर हो गया। दोपहर 12 बजे के बाद शिक्षक श्री वर्मा उस वक्त भौचक रह गए जब 10-10 हजार की 2 यानि 20 हजार रुपए की राशि उनके खाते से निकल गई। इतना ही नहीं उन्हीं के एटीएम कार्ड से अज्ञात ठग ने बिड़ला रोड स्थित एक शॉप से 16 हजार 800 रुपए का इनवर्टर और 58 सौ रुपए की बैटरी भी उसी दिन खरीद ली। इस तरह से शिक्षक का खाता साफ हो गया। इस रकम की निकासी कार्ड को स्वैप करके की गई। जैसे ही इस आशय का मैसेज शिक्षक श्री वर्मा को मिला वो दुकान में पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि वही आरोपी एक महिला के साथ मौजूद है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ठग ने शिक्षक को जो एटीएम कार्ड पकड़ाया है,वो किसी रामसुशील पटेल के नाम का है।
Created On :   7 Dec 2019 2:56 PM IST