- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसआईटी को सौंपा गया फार्महाउस से...
एसआईटी को सौंपा गया फार्महाउस से 4.40 करोड़ की लूट का मामला

डिजिटल डेस्क सतना। जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर कोलगवां थाना क्षेत्र के शिवपुरवा में खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्महाउस के कच्चे मकान से 3 करोड़ की नगदी के साथ लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए मूल्य की 3 किलो की सोने की सिल्लियों की लूट की सनसनीखेज वारदात के मामले की जांच एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) को सौंप दी गई है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व सीएसपी विजय प्रताप सिंह करेंगे। 12 सदस्यीय एसआईटी में कोलगवां टीआई डीपी सिंह,बाबूपुर के चौकी प्रभारी दिनेश बघेल,साइबर सेल के इंचार्ज अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, हेड कांस्टेबल
बृजेश सिंह और वाजिद खान भी शामिल किए गए हैं।
एसपी ने आईटी और जीएसटी को लिखे पत्र :---
खनिज कारोबारी के फार्म हाउस से 4 करोड़ 40 लाख की लूट की वारदात पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने आयकर विभाग के अलावा जीएसटी के स्टेट कर विभाग को भी पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। जानकारों ने बताया कि 9 लाख से अधिक की राशि पर रकम की स्त्रोतों के संबंध में आयकर विभाग जांच करता है। ऐसे मामले स्वयमेव जीएसटी विभाग की जांच के भी दायरे में आ जाते हैं। माना जा रहा है कि आयकर से जुड़े अफसर लूट की रकम और गोल्ड के संबंध में जल्दी ही श्रवण पाठक से पूछताछ करेंगे।
इनाम बढ़ाने आईजी को प्रस्ताव :-------
लूट के अज्ञात आरोपियों पर इनाम बढ़ाने का प्रस्ताव भी रीवा के आईजी उमेश जोगा को भेजा गया है। प्रस्ताव में 20हजार रुपए की राशि बढ़ाते हुए 30 हजार रुपए किए जाने का आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है, वारदात के दिन ही एसपी ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
मोबाइल का भी सुराग नहीं :-------
पुलिस को फिलहाल फार्महाउस के चौकीदार बसंत आदिवासी का मोबाइल नहीं मिला है। आरोपियों ने बसंत को बंधक बना कर उसकी पिटाई करने से पहले ही उसका मोबाइल छीन लिया था। इसी बीच गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी की मीटिंग में साइबर सेल को खासतौर पर सक्रिय होने के निर्देश दिए। लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए समूची साइबर टीम लगाई गई है। उम्मीद है आरोपी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
पुराने बदमाश और हिस्ट्रीशीटर निशाने पर :-----
पुलिस के मुताबिक लूट की इस वारदात के मामले में इलाके के पुराने बदमाश और हिस्ट्रीशीटर पुलिस के निशाने पर हैं। जैतवारा के थाना प्रभारी एमपी मिश्रा
के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। इसके अलावा श्रवण पाठक के घर, माइंस और फार्महाउस से विगत एक वर्ष से जुड़े रहे नौकरों, ड्राइवर और गनमैन वगैरह से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इनमें वो लोग भी शामिल होंगे जो अभी काम पर हैं, या काम छोड़कर जा चुके हैं। इनमें से वारदात के साथ ही गायब होने वालों पर भी पुलिस की नजर है।
पहले फार्म हाउस पर थे 4 नौकर :---
पुलिस ने बताया कि खनिज कारोबारी के फार्महाउस में पहले 4 नौकर थे। इनमें से 2 लगभग 6 माह पहले काम छोड़कर चले गए थे। जबकि 2 अन्य कर्मचारी परस्पर झगड़ा कर लेने के कारण 19 मार्च से काम पर नहीं आए थे। लुटेरों के हत्थे चढ़ा चौकीदार बसंत आदिवासी,रामस्थान स्थित खदान में काम करता था। खदान बंद हो जाने के कारण उसे फार्महाउस में शिफ्ट कर दिया गया था।
Created On :   26 March 2021 6:40 PM IST