गोदाम में आग लगने 45 बीएमडब्लू कारें जल कर राख 

45 BMW cars burnt to ashes in a warehouse fire
गोदाम में आग लगने 45 बीएमडब्लू कारें जल कर राख 
नई मुंबई गोदाम में आग लगने 45 बीएमडब्लू कारें जल कर राख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू के गोदाम में आग लगने के चलते 45 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। हादसे में जलीं ज्यादातर गाड़ियां बीएमडब्ल्यू हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि वहां काम करने वाले सुरक्षित बचकर निकलने में कामयाब रहे। हादसा मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर दोपहर एक बजे के बाद काबू पाया जा सका। जहां आग लगी वह जगह कंपनी गोदाम और सर्विस सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करती है। बीएमडब्ल्यू कारों के अलावा हादसे में वहां काम करने वाले लोगों की भी कई गाड़ियां जलीं हैं। दमकल अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में हादसा शार्टसर्किट के चलते हुआ लगता है। हादसे में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।      
 

Created On :   8 Dec 2021 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story