- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम हैल्पलाइन में 462 शिकायतें...
सीएम हैल्पलाइन में 462 शिकायतें उच्च स्तर तक पहुँचीं, 53 अधिकारियों पर लगा जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आम जनता से जुड़ी शिकायतों को लेकर गंभीरता बरतने और तत्काल ही निराकरण करने के आदेश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर उन तक शिकायतें पहुँचती हैं तो अब अधिकारी इसके लिये जिम्मेदार होंगे। इसके बाद भी सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सीएम हैल्पलाइन से जुड़ीं 462 से ज्यादा ऐसी शिकायतें हैं जिनका निराकरण प्राथमिक स्तर पर ही हो जाना था लेकिन वे उच्च अधिकारियों तक पहुँच गईं और उनका निराकरण नहीं हो रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा भी हर समय सीमा बैठक में सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिये गये इसके बावजूद भी इन शिकायतों में कमी नहीं आई। जिसके कारण कलेक्टर ने 53 अधिकारियों पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना (शास्ति अधिरोपित) लगाने के आदेश दिये हैं वहीं जुर्माना की राशि सात दिन में रेडक्रॉस में जमा करने के निर्देश दिए।
इन विभागों के अधिकारी निशाने पर
प्रकरणों को लेकर जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बिजली विभाग के अधिकारी, मंडी विभाग के अधिकारी, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इसी तरह गृह विभाग, वन विभाग, रादुविवि, मेडिकल कॉलेज, नगर निगम सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया है कि वे संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करें।
अभी सिर्फ जुर्माना आगे कड़ी कार्रवाई
लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने अभी सौ रुपये का ही जुर्माना लगाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये चेतावनी स्वरूप है अगर आगे भी अधिकारियों द्वारा इसी तरह काम किया गया तो आगे उनके िखलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। लगातार सीएम हैल्पलाइन की मॉनीटरिंग चलेगी और किसी भी कीमत पर शिकायतों को अनदेखा नहीं किया जायेगा।
Created On :   5 Jan 2021 2:36 PM IST