48 बॉटल अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी शराब एवं कार जप्त

48 bottles of English and 200 pav of country liquor and car seized
 48 बॉटल अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी शराब एवं कार जप्त
अवैध शराब की तस्करी ,3 आरोपी गिरफ्तार  48 बॉटल अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी शराब एवं कार जप्त

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां तीन आरोपियों को गिरफ्मार कर अवैध शराब बरामद की है । इस संबंध में थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैयाम ने बताया कि आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बैगनार कार क्रमांक एमपी 20 सी 3876 में 3 व्यक्ति बैठकर सिवनी तरफ से कार में छिपा कर अवैध शराब जबलपुर लेकर आ रहे हैं । सूचना पर रायल आर्बिट रेस्टोरेंट एनएच 7 रोड पर नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गयी । कुछ समय बाद एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सी 3876 सिवनी तरफ से आते दिखी पुलिस को देखकर कार चालक स्पीड धीमा कर कार को पीछे तरफ मोडऩे लगा जिसे घेराबंदी कर कार रूकवायी गयी । नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम योगेश नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी टेलीग्राफ गेट नम्बर 4 मदनमहल एवं बाजू में बैठे व्यक्ति ने  पवन तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी एमपीईबी रोड शक्तिनगर तथा पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने हरिनारायण विश्वकर्मा उम्र 69 वर्ष निवासी शुभांकर अपार्टमेण्ट राईट टाउन मदनमहल का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में खाकी रंग के 4 कार्टूनों में 180 एमएल के 50-50 पाव देशी शराब , तीन कार्टून में 750 एमएल की 36 बाटल तथा बीच की सीट में तीन कार्टून में 750 एमएल वाली 12 बाटल अंग्रेजी शराब रखी मिली। उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं बताया आरोपियों से उक्त शराब एवं शराब परिवहन मे प्रयुक्त कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गयी।
 

Created On :   7 Sept 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story