बाइक सवार से लिफ्ट माँगकर उड़ाए 49 हजार

49 thousand flew by demanding lift from bike rider
बाइक सवार से लिफ्ट माँगकर उड़ाए 49 हजार
बाइक सवार से लिफ्ट माँगकर उड़ाए 49 हजार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट माँगने वाले ने उसके बैग में रखे वसूली के 49 हजार रुपये पार कर दिए। बैग से रकम गायब होने के बाद परेशान बाइक सवार ने उक्त संदेही की तलाश करते हुए उसे पकड़ा और ओमती थाने पहुँचाया। रकम गायब होने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस पकड़े गये संदेही से पूछताछ कर रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है। पकड़ा गया संदेही एक प्रशासनिक अधिकारी के वाहन चालक का पुत्र बताया जा रहा है। 
   सूत्रों के अनुसार जगदम्बा कॉलोनी निवासी मंगलम शुक्ला उम्र 24 वर्ष अपने साथ शुभम अनुभोरे निवासी रामपुर शंकरशाह नगर को पकड़कर थाने लेकर पहुँचा। वहाँ उसने बताया कि वह पाल मर्चेंट में प्राइवेट जॉब करता है। 26 दिसम्बर को रसल चौक से अपने ग्राहक से 49 हजार रुपये लेकर अपने पि_ू बैग में रखकर शास्त्री ब्रिज स्थित अपने  ऑफिस जा रहा था।  जैसे ही सेंट नॉर्बर्ट के पीछे आटो स्टैण्ड के पास पहुँचा वहाँ एक व्यक्ति मिला और हाथ देकर उससे लिफ्ट माँगी व शास्त्री ब्रिज तक छोडऩे कहा जिसे उसने अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर ब्लूम चौक के पास छोड़ दिया। उसके बाद अपने ऑफिस में आकर पि_ू बैग देखा जिसमें रखे 49 हजार रुपये गायब थे। जिस व्यक्ति ने उससे लिफ्ट ली थी उसी ने उसके पि_ू बैग में रखे 49 हजार रुपये चुरा लिये थे। घटना दिनांक से वह उस व्यक्ति की तलाश कर रहा था।
  बीती रात चंद्रिका टावर के पास वही व्यक्ति मिला जिसे उसने पहचान लिया और अपने रुपयेे वापस माँगे तो उस व्यक्ति ने मना कर दिया। नाम पूछने पर अपना नाम शुभम अनुभोरे बताया जिसे पकड़कर उसने पुलिस के हवाले कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने शुभम अनुभोरे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

Created On :   12 Jan 2020 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story