चीतल का शिकार कर इनोवा कार से ले जा रहे थे मांस , 5 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

5 accused arrested red-handed carrying meat from Innova car after hunting Chital
चीतल का शिकार कर इनोवा कार से ले जा रहे थे मांस , 5 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
चीतल का शिकार कर इनोवा कार से ले जा रहे थे मांस , 5 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुबह लगभग 5 बजे अमखेरा मोड पर कुदवारी पैट्रोल पंप के पास कार क्रमांक एमपी 40 टी 0158 को संदिग्ध अवस्था में रोका गया, कार मे सवार 5 लोग पुलिस को देखकर घबरा गये, शंका होने पर कार की तलाशी ली गयी तो कार में मांस एवं 12 बोर की बंदूक, 1 जिंदा कारतूस एवं कसईया छुरी रखी हुई मिली, पूछताछ पर कार मे सवार पांचों ने अपने नाम क्रमश: 1-सगीर अहमद अंसारी पिता रहमतुला अंसारी उम्र 45 वर्ष निवासी अंसार नगर छोटी मस्जिद के पास थाना गोहलपुर, 2-बाबू खॉ पिता इमरान खॉ उम्र 30 वर्ष निवासी संजीवनी अस्पताल के पास थाना गोहलपुर, 3-मोह. मुखतार अहमद पिता मोंह. निसार अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी अजीज गंज पसियाना थाना गोहलपुर, 4- इसाक खान पिता मोह. शरीफ खान उम्र 45 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला थाना गढा, 5-मकसूद खान पिता स्व. मेहबूब खान उम्र 40 वर्ष निवासी आंनद नगर थाना गोहलपुर बताये, सभी से मांस के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो उक्त मांस चीतल का होना बताते हुये कटनी स्लिमनाबाद के जंगल मे शिकार करना  बताये। 12 बोर की लायसेंसी बंदूक मकसूद खान की है। वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही करते हुये पॉंचों आरोपियो का वाहन एवं जप्तशुदा मांस, बंदूक,  छुरी सहित वन विभाग को सौंपा गया है।  
 

Created On :   13 Feb 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story