- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कुछ ही घंटों में दुष्कर्म के 5...
कुछ ही घंटों में दुष्कर्म के 5 मामले दर्ज : जादू-टोना के लिए बुलाकर ढोंगी तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीती रात को कुछ ही घंटों में शहर के 5 थानों में दुष्कर्म के मामले दर्ज कराए गए। बरेला क्षेत्र में एक ढोंगी तांत्रिक ने जादू टोना कर भूत भगाने का झाँसा देकर श्मशानघाट ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और धमकाते हुए महिला को उसके घर छोड़कर भाग गया। इसी तरह गोहलपुर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की जाने सहित तिलवारा, भेड़ाघाट व हनुमानताल थाना क्षेत्र में मामले दर्ज कराए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेला थाने पहुँची 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कुछ समय से उसकी तबियत खराब रहती थी जिसके चलते परिजन उसे जमुनिया में रहने वाले तांत्रिक मुकेश यादव से झाड़ फूँक करा रहे थे। विगत 13 मार्च को तांत्रिक ने कहा कि महिला के सिर पर किसी भूत का साया है और श्मशानघाट ले जाकर उतारा करना होगा। उसकी बातों में आकर शाम को महिला के साथ उसके ससुराल वाले ढोंगी तांत्रिक के साथ गये, उसके बाद उसने रात में फिर महिला को अकेले ले जाने के लिए कहा और अपने साथ कार से श्मशानघाट ले गया वहाँ पर उससे दुराचार कर वापस उसके घर छोड़ गया। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
होटल ले जाकर दुराचार
इसी तरह तिलवारा थाने पहुँची 27 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पोलीपाथर क्षेत्र में किराना दुकान चलाने वाला निखिल उर्फ उमेश केशरवानी से उसकी दोस्ती थी। वह 17 फरवरी को उसे झाँसा देकर तिलवारा स्थित कोकिला रिसोर्ट लेकर गया वहाँ कमरे में बंद कर जबरन उसका दैहिक शोषण किया। इसी तरह भेड़ाघाट में 24 वर्षीय युवती ने सारांश डिमोले द्वारा रायल सिटी में धमकाकर दुराचार किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं हनुमानताल में 21 वर्षीय युवती ने उसके रिश्ते में जीजा लगने वाले अमजद खान के खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डेयरी संचालक ने किया दरिदगी का प्रयास
इसी तरह गोहलपुर में एक 7 साल की बच्ची बीती शाम डेयरी में दूध लेने गयी थी। वहाँ पर डेयरी संचालक इजहारूद्दीन द्वारा गलत काम करने की कोशिश की गयी जिस पर दुराचार का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   17 March 2021 1:55 PM IST