- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही...
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में 5 प्रकरण दर्ज
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 10:06 AM IST
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में 5 प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा सतत् अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आबकारी अधिकारी अनिल जैन के निर्देशन में आबकारी उडनदस्ता द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें आबकारी उड़नदस्ता ‘ब‘ द्वारा वृत कटनी क्रमांक-2 क्षेत्र में 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 1050 किलो महुआ लाहान जप्त किया गया। साथ ही म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत 5 प्रकरण कायम किये गये। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैम्पल लिया जाकर नष्ट किया गया है। जप्त तथा नष्ट की गई सामग्रियों का अनुमानित मूल्य कुल 53 हजार 400 रुपये है।
Created On :   7 Nov 2020 3:16 PM IST
Next Story