गोदाम से खाद की बोरियॉ चुराने वाले 5 हम्माल गिरफ्तार,  23 बोरी डी.ए.पी. व नगद 1 लाख 42600 रू. जप्त

5 Hammals arrested for stealing sacks of fertilizer from the warehouse, Rs 1 lakh 42600. confiscated
गोदाम से खाद की बोरियॉ चुराने वाले 5 हम्माल गिरफ्तार,  23 बोरी डी.ए.पी. व नगद 1 लाख 42600 रू. जप्त
गोदाम से खाद की बोरियॉ चुराने वाले 5 हम्माल गिरफ्तार,  23 बोरी डी.ए.पी. व नगद 1 लाख 42600 रू. जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन गुरूपिपरिया में गोदाम से 180 बोरी डीएपी खाद कीमत2 लाख 16 हजार रूपये चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 23 बोरी खाद बरामद की है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना पाटन में दिनॉक 4-8-21 को दोपहर 2-30 बजे राकेश पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी हिण्डोरिया दमोह ने लिखित शिकायत की कि वह म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के डबल लाक पाटन गुरूपिपरिया में गोदाम प्रभारी है। म.प्र. सहकारी विपणन संघ मर्यादित भण्डारण केन्द्र पाटन के उर्वरकों का भण्डारण एवं किसानों को वितरण किया जाता है। दिनॉक 30-7-21 की शाम तक खाद का विक्रय किया गया तथा स्टाक मिलानकर गोदाम बंद किया गया था। दिनॉक 31-7-21 को उर्वरकों का विक्रय नहीं किया गया केवल गोदाम में उर्वक की बोरियॉ रखी गयी तथा 300 बैग यूरिया आरछा समिति को प्रदाय किये गये इसके बाद गोदाम बंद कर दिया गया था। दिनॉक 1-8-21 को रविवार अवकाश था। दिनॉक 2-8-21 को गोदाम से किसानों को 247 बोरी डीएपी एवं 940 बोरी यूरिया का विक्रय किया गया। शाम को गार्ड लालजी बर्मन द्वारा डीएपी की गिनती गयी तो जिसमे स्टक में कमी पाई गयी। गार्ड लालजी बर्मन, अजय एवं कुमार तथा लेबर द्वारा स्टाक की गिनती करायी गयी जिन्होने चैक किया एंव बताया कि स्टाक के नीचे की ओर 2 बोरियॉ पडी थी गोदाम की दीवार चैक करने पर दीवार के उपर लगी लोहे की चादर के पेंच  खुले मिले, चादर लटकी हुई थी। पूरे स्टॉक का मिलान करने पर पाया गया कि 180 बोरी डीएपी खाद कीमती 2 लाख 16 हजार रूपये के गायब थे। कोई अज्ञात चोर दिनॉक 31-7-21 से 1-8-21 के बीच चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर 483/21 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम गुरू पिपरिया निवासी राजेश बर्मन, तेजीलाल बर्मन, संदीप ठाकुर, लक्ष्मण उर्फ लच्छू लोधी, नन्हें भाई गौड जो कि हम्माल का काम करते हैं, वेयर हाउस से  खाद की बोरियॉ चुराकर बेच दिये हैं । सरगर्मी से तलाश कर 1-राजेश पिता लखन बर्मन उम्र 33 वर्ष 2- तेजीलाल पिता रज्जू बर्मन उम्र 25 वर्ष, 3-संदीप पिता गणेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष, 4-लच्छू उर्फ लक्ष्मण पिता महेन्द्र सिंह लोधी उम्र 24 वर्ष, 5-नन्हें भाई पिता सुखलाल गौड सभी निवासी गुरूपिपरिया पाटन को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो लगभग 1 माह से वेयर हाउस मे खाद की बोरियॉ चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई खाद की बोरियो को बेचना बताया एवं कुछ बोरियॉ घरों मे छिपाकर रखना बतायेे, आरोपियो की निशादेही पर घर मे छिपाकर रखी हुई 23 बोरी डी.ए.पी. खाद की तथा चुराकर बेची हुई खाद से प्राप्त रूपयों में से नगद 1 लाख 42 हजार 600 रूपये जप्त किये गये है। पॉंचों आरेापियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Created On :   6 Aug 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story