अवैध रेत का परिवहन करते 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जब्त

5 Hiwa and JCB machines seized while transporting illegal sand
अवैध रेत का परिवहन करते 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जब्त
अवैध रेत का परिवहन करते 5 हाईवा एवं जेसीबी मशीन जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध रेत का परिवहन करते 5 हाईवा व जेसीबी मशीन को पाटन पुलिस ने जब्त किया। शिवेन्द्र सिंह चंदेल नामक व्यक्ति हिरन नदी की रेत का भण्डारण करके रखा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
इस संबंध में एसडीओपी पाटन रोहित काशवानी ( भा.पु.से. ) ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरेटा का शिवेन्द्र सिंह चंदेल बाड़ा में अवैध रूप से हिरन नदी से रेत का उत्खनन कर भण्डारण किए हुए है। परिवहन के लिए हाईवा में रेत लोड करवा रहा है। सूचना पर खनिज विभाग को अवगत कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गई। 
उन्होंने बताया कि शिवेन्द्र सिंह चंदेल के संचालन में  हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7955 का चालक मोनू पटैल निवासी नंदग्राम,  हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8655 का चालक निर्मल ठाकुर निवासी ककरेहटा,  हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8355 का चालक ओमकार सिंह निवासी ककरेहटा, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 9555 का चालक अभिषेक पटेल निवासी ककरेहटा एवं जितेन्द्र सिंह सेंगर के संचालन में हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 4760 के चालक पुलिस को देखकर भाग गये,  सभी हाईवा मे लगभग 8-8 घन मीटर अवैध रेत भरी थी तथा शिवेन्द्र सिंह के बाड़े में कुछ अवैध रेत स्टाक की हुई पड़ी थी, हाईवा में जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 4455 से रेत भरी जा रही थी जेसीबी का चालक भी पुलिस को देख मौके से भाग गया, जेसीबी मशीन शिवेन्द्र सिंह चंदेल के संचालन में चलाई जा रही थी।  सभी को जब्त करते हुये थाना कटंगी में सुरक्षार्थ रखवाया गया , अग्रिम कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जा रही है।

Created On :   22 Dec 2019 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story