- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सोहावल की बहू और महिला आरक्षक हीरा...
सोहावल की बहू और महिला आरक्षक हीरा देवी समेत 5 की सड़क हादसे में मौत

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल निवासी प्रजापति परिवार की बहू एवं टीकमगढ़ के बडेरा थाने में पदस्थ आरक्षक हीरा देवी पति महेन्द्र प्रजापति अपने 4 सहकर्मियों के साथ उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुए सड़क हादसे में शहीद हो गईं। पुलिस ने बताया कि वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाबालिग को अगवा करने के आरोपी की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थीं। यह खबर शुक्रवार सुबह सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी को मिली तो उन्होंने महिला आरक्षक के घर जाकर परिजनों को अवगत कराया। हादसे में हीरा देवी की मौत की बात पता चलते ही परिवार सकते में आ गया और पति समेत कई रिश्तेदार पार्थिव शरीर को लाने के लिए मथुरा के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि महिला आरक्षक का मायका पन्ना जिले के अमानगंज में है, उनकी शादी 10 वर्ष पूर्व महेन्द्र पुत्र सरयू प्रसाद प्रजापति के साथ हुई थी, हीरा देवी के 2 बच्चे भी हैं।
ऐसे हुआ हादसा-
पुलिस के मुताबिक टीकमगढ़ के बडेरा थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोपी पिंटू की मोबाइल लोकेशन हरियाणा के बहादुरगढ़ में मिली, लिहाजा उसकी बहन और बहनोई के साथ 4 पुलिसकर्मियों और 1 पुलिस मित्र को रवाना किया गया, मगर शुक्रवार तड़के उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर चालक जगदीश को झपकी लगने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई और दो टुकड़ों में बंट गई। इस हादसे में महिला आरक्षक हीरा देवी, प्रधान आरक्षक भवानी प्रसाद, चालक जगदीश और पुलिस मित्र रवि कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि आरक्षक कमलेन्द्र यादव ने अस्पताल में दम तोड़ा, अन्य 3 घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
Created On :   4 Dec 2021 6:50 PM IST