5 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, 11 घायल

5 killed, 11 injured in 5 different road accidents
5 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, 11 घायल
5 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, 11 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। चौबीस घंटों के दौरान पांच अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक के बाद एक टकराए तीन वाहन तो खाईं में गिरा ट्रक
अमदरा टीआई हरीश दुबे ने बताया कि मंगलवार रात को लोहे की पाइप से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 17 जी 2157 को पकरिया बायपास में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे खड़ा कर चालक-परिचालक ढावा में खाना खाने चले गए। तभी लगभग साढ़े दस बजे जबलपुर से ट्रांसफार्मर लेकर रामनगर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 3527 वहां पहुंचा, जिसका चालक अंधेरे के कारण रोड पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और तेज रफ्तार में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई मगर खलासी अमित कुमार काछी पुत्र रामप्रसाद 20 वर्ष निवासी केवलारी थाना सिहोरा जिला जबलपुर का पैर फंस गया। दुर्घटना की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल मैहर भेजा, जहां इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। बचाव अभियान चल ही रहा था कि कटनी की तरफ से आया आटो क्रमांक एमपी 19 एफ 4828 ट्रांसफार्मर से लोड ट्रक से टकरा गया, जिसमें चालक समेत  सवार चार लोग घायल हो गए, उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत मैहर भेजा गया। इस घटना स्थल के कुछ दूर पर स्थित यादव ढावा के पास कटनी की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एसबी 9222 रोड पर खड़ी गाड़ी को बचाने की कोशिश में बेकाबू होकर खाईं में जा गिरा, जिससे चालक और खलासी फंस गए। तब मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को हटवाया और घायलों को  अस्पताल भेजा। बचाव और राहत अभियान बुधवार सुबह साढ़े चार बजे तक चलता रहा।
 राहगीरों को ठोकर मारकर भागा ट्रक
कोलगवां पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत अखराबाद निवासी सत्यप्रकाश रावल पुत्र श्रीनिवास 37 वर्ष, उत्तम रावल पुत्र केवल सिंह 24 वर्ष, मुकेश अहेरिया पुत्र भागीरथ 35 वर्ष और योगेश जाटव पुत्र चन्द्रपाल 32 वर्ष बुधवार सुबह तकरीबन 4 बजे ग्वालियर-रीवा बस से सतना बस स्टैंड पर उतरे और ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले दोस्त विजय यादव के कमरे की तरफ जाने लगे। आटो नहीं मिलने से चारों लोग पैदल ही चल पड़े, इस दौरान जैसे ही सीताराम पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सत्यप्रकाश को ठोकर मारते हुए चपेट में ले लिया, वहीं उसकी चीख सुनकर तीनों साथी इधर-उधर भागने लगे, मगर तब भी ट्रक की ठोकर से नहीं बच पाए। राहगीरों को चपेट में लेने के बाद भाग रहा ट्रक  ने सड़क के किनारे खड़ी स्कार्पियो व पान की गोमती को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और रीवा की तरफ भाग निकला। दुर्घटना में सत्यप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथी मामूली रूप से घायल हुए थे। उन्होंने विजय को फोन कर मौके पर बुलाया और उसकी मदद से पुलिस को खबर करते हुए अस्पताल गए। चारों लोग अलीगढ़ से इत्र बेचने सतना आए थे। उधर पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो फरार चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी।
 कार ने बाइक को उड़ाया
मैहर पुलिस ने बताया कि विवेकनगर निवासी शिक्षक पुरुषोत्तम त्रिपाठी पुत्र चिंतामणि त्रिपाठी 50 वर्ष बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएस 9275 से घर लौट रहे थे, जैसे ही वह हरनामपुर बायपास पर पहुंचे तभी सामने से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1367 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, तो शिक्षक पुरुषोत्तम त्रिपाठी की सिर पर गंभीर चोट आने से घटनास्थल में ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार सवार वहां से भाग निकले, तो मौके पर पहुंचे टीआई विद्याधर पांडे ने मृतक का शव मर्चुरी भिजवाने के साथ ही कार को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया।


 

Created On :   18 Feb 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story