कारोबार में साझेदारी के नाम पर 5 लाख हड़पे पीडि़त ने की एसपी से शिकायत

5 lakh victim victim complains to SP in the name of business partnership
कारोबार में साझेदारी के नाम पर 5 लाख हड़पे पीडि़त ने की एसपी से शिकायत
कारोबार में साझेदारी के नाम पर 5 लाख हड़पे पीडि़त ने की एसपी से शिकायत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिलहरी निवासी मेहर सचेतन सिंह ने आईजी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाए जाने की माँग की है। पीडि़त द्वारा बताया गया कि उसकी जान पहचान के हाथीताल निवासी एक युवक ने झाँसा देकर फाइनेंस कंपनी में साझेदारी के नाम पर उससे 5 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पीडि़त ने रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में की गयी शिकायत में बताया गया कि हाथीताल निवासी युवक से उसकी जान पहचान दिसम्बर 2019 में हुई थी। उसके बाद उसके द्वारा फाइनेंस कंपनी चलाए जाने व उसमें साझेदार बनाने का झाँसा देकर उसे अपने जाल में फँसाया और दो किस्तों में 5 लाख रुपये लिए थे। उक्त रकम को दो माह में प्रॉफिट के साथ लौटाने की बात कही थी लेकिन एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी उसके द्वारा राशि नहीं लौटाई जा रही है और अब उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। जालसाजी का शिकार हुए युवक ने कार्रवाई की माँग की है।

 

Created On :   15 Dec 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story