म्यूकर माइकोसिस के 5 नए मरीज, आरपीएफ के 513 जवानों ने ले लिया दूसरा डोज

5 new patients of mucor mycosis, 513 soldiers of RPF took second dose
म्यूकर माइकोसिस के 5 नए मरीज, आरपीएफ के 513 जवानों ने ले लिया दूसरा डोज
म्यूकर माइकोसिस के 5 नए मरीज, आरपीएफ के 513 जवानों ने ले लिया दूसरा डोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में म्यूकर माइकोसिस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जिले में 1 मरीजों की मौत हुई। साथ ही 5 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल मरीजों की संख्या 1712 हो गई है। अब तक 175 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 1433 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 104 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

आज टीका नहीं

सरकार की तरफ से कोविशील्ड वैक्सीन की खेप नहीं मिलने से रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि रविवार को किसी भी सरकारी और मनपा केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होगा। 22 जुलाई को 30,000 डोज प्राप्त हुए थे। इस कारण 23 व 24 जुलाई को वैक्सीनेशन शुरू था। अब नई खेप आने तक टीकाकरण नहीं हो पाएगा।

आरपीएफ के 513 जवानों ने ले लिया दूसरा डोज

कोरोना से लड़ने के लिए अब आरपीएफ पूरी तरह से तैयार है। नागपुर विभाग अंतर्गत 513 जवानों ने कोरोना का दूसरा डोज ले लिया है। रेलवे संपत्ति का जतन करने की जिम्मेदारी आरपीएफ ( रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 521 जवान शामिल हैं। जिनके कंधों पर अजनी, क्राइम यूनिट, नरखेड़, धामनगांव, वर्धा, बैतूल, आमला आदि जगहों की जिम्मेदारी है। प्रतिदिन रेल पटरियों पर होने वाली अापराधिक गतिविधियों से लेकर ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर इन्हें नजर रखनी पड़ती है। गत वर्ष कोरोना की शुरुआत में कई जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिससे विभाग को काम करने में कई बार सिपाहियों की कमी से भी जूझना पड़ा था। उक्त टीम में से केवल 13 जवानों को दूसरा डोज नहीं लग सका है। जिसका कारण है कि उन्हें कोरोना हो गया था। कोरोना संक्रमण के बाद 3 महीने पूरे होने के हैं। कुछ ही दिनों में उन्हें भी दूसरा डोज लग जाएगा। जिसके बाद पूरी टीम सुरक्षित हो जाएगी।

 

 

Created On :   25 July 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story